मेरठ में पकड़े गए 10 लाख रुपयों के अवैध पटाखे:प्लास्टिक के गोदाम में भारी तादात में बनाए जा रहे थे

मेरठ के परतापुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार को परतापुर पुलिस ने तीन गोदामों में छापेमारी कर भारी मात्रा में अवैध पटाखों का जखीरा बरामद किया। बताया जा रहा है कि पकड़े गए पटाखों की कीमत लगभग दस लाख रुपये है। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने गोदाम मालिक चंदन को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। परतापुर क्षेत्र में प्लास्टिक के गोदाम की आड़ में अवैध तरीके से पटाखे बनाने और जमा करने का काम चल रहा था। त्योहारों के सीजन को देखते हुए पुलिस को सूचना मिली थी कि बड़ी मात्रा में पटाखों का अवैध भंडारण किया गया है। सूचना पर सीओ ब्रह्मपुरी सौम्या अस्थाना के नेतृत्व में पुलिस टीम ने छापेमारी की। तीन अलग-अलग गोदामों में छापे के दौरान पुलिस को भारी मात्रा में पटाखे और बारूद जैसे ज्वलनशील पदार्थ बरामद हुए। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि सभी गोदामों को सील कर दिया गया है और बरामद पटाखों को कब्जे में ले लिया गया है। उन्होंने कहा कि गोदाम मालिक चंदन से पूछताछ जारी है और यह पता लगाया जा रहा है कि पटाखों की सप्लाई कहां-कहां की जा रही थी और इसके पीछे और कौन-कौन लोग शामिल हैं। पुलिस का कहना है कि अवैध पटाखों का इतना बड़ा जखीरा शहर के लिए बड़ा खतरा साबित हो सकता था। समय रहते कार्रवाई कर दी गई, जिससे किसी बड़े हादसे को टाला जा सका। पुलिस अब पूरे नेटवर्क की जांच में जुट गई है और जल्द ही इसमें शामिल अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/Gn1a0Mr