मेरठ में बदलते मौसम के साथ संक्रमण जनित बीमारियों का प्रकोप बढ़ने लगा है। मंगलवार को डेंगू के पांच, चिकनगुनिया के तीन, स्क्रब टाइफस के दो और लेप्टोस्पाइरोसिस का एक नया मामला सामने आया है। स्वास्थ्य विभाग ने स्थिति पर सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। सीएमओ डॉ. अशोक कटारिया ने बताया कि डेंगू के मरीजों में शास्त्रीनगर की 35 वर्षीय महिला, कंकरखेड़ा के 28 वर्षीय युवक, पल्लवपुरम की 45 वर्षीय महिला, सरधना के 40 वर्षीय व्यक्ति और टीपी नगर की 19 वर्षीय युवती शामिल हैं। चिकनगुनिया के तीनों मरीज लिसाड़ी गेट क्षेत्र से हैं, जिनमें दो महिलाएं और एक किशोर शामिल है। स्क्रब टाइफस के मरीज मवाना और भावनपुर क्षेत्र के हैं, जबकि लेप्टोस्पाइरोसिस की मरीज कंकरखेड़ा की 10 वर्षीय बच्ची है। सर्वे का कार्य किया गया शुरू स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने प्रभावित क्षेत्रों में फॉगिंग, एंटी-लार्वा छिड़काव और सर्वे कार्य शुरू कर दिया है। डॉ. कटारिया ने बताया कि पिछले एक सप्ताह में डेंगू और चिकनगुनिया के मामलों में तेजी आई है। उन्होंने लोगों से अपील की कि घरों के आसपास पानी जमा न होने दें और शरीर को मच्छरों से बचाने के लिए पूरी बाजू के कपड़े पहनें। कैसे होती हैं ये बीमारियां- डेंगू और चिकनगुनिया मच्छर जनित रोग हैं, जो एडीज एजिप्टी मच्छर के काटने से फैलते हैं। ये मच्छर प्रायः दिन के समय काटते हैं। वहीं लेप्टोस्पाइरोसिस बैक्टीरिया से बीमारी लेप्टोस्पाइरा होती है। यह संक्रमित पशुओं के मूत्र से दूषित पानी या मिट्टी के संपर्क में आने से फैलता है। स्क्रब टाइफस भी एक बैक्टीरिया से होता है, जो संक्रमित माइट्स के काटने से फैलता है। क्या बरते सावधानियां- -घर की छत और आंगन में पानी जमा न होने दें। – कूलर, टंकी और गमलों का पानी रोज बदलें। – बच्चों को मच्छरदानी में सुलाएं। – तेज बुखार, शरीर में दर्द या लाल चकत्ते दिखाई देने पर तुरंत चिकित्सक से संपर्क करें।
https://ift.tt/LmQVue9
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply