मोदी चेत जाएं, आतंकियों को शंकराचार्य न बनाएं:शंकराचार्य ने कहा, गोभक्तों पर गोली चलाने वाली को उनके अंगरक्षक ने मारा; हिंदू राष्ट्र का दिया संकल्प
नरसिंहराव की जो गति हुई, वायपेयी की जो गति हुई, वह मोदी की गति न हो, इसलिए वह चेत जाएं। शंकराचार्य की गद्दी के साथ खिलवाड़ न करें। यह लोग हजारों जगत्गुरु बना रहे हैं। माघ मेले में जाओ तो वहां हजारों जगत्गुरु बनकर घूम रहे हैं। आतंकवादियों को यह शंकराचार्य बनाकर घुमा रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह अराजकता फैलाना है। शासन का यह मतलब नहीं है कि अराजकता फैलाओ। यह बात श्रीगोवर्धनमठ पुरी के पीठाधीश्वर शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद महाराज ने शुक्रवार को गांव पाताल खेड़ियां में कही। वह प्राचीन श्रीकुमारेश्वर मंदिर के जीर्णोद्धार का शिलान्यास करने आए थे। इंदिरा गांधी पर भी किया कटाक्ष शंकराचार्य ने देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जिन्होंने 7 मई 1966 में जंतर मंतर पर अत्याचार किया। लाल किला पर गोभक्त शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे थे, कोई उपद्रव नहीं कर रहा था। लेकिन एक राज्यमंत्री थे, विद्याधर शुक्ल। उन्होंने हरियाणा से फोर्स बुलाकर गोलिया चलवाई। उन्होंने कहा कि इस गोली कांड में 400 से ज्यादा गोभक्त मारे गए। उस समय शंकराचार्य आयु में काफी छोटे थे और वहीं पर थे। वह रोते-रोते बेहोश हो गए और किसी संत ने उन्हें वहां से उठाकर सुरक्षित स्थान पर छोड़ा। उन्होंने कहा कि इस पाप का दंड भी उस देवी को (इंदिरा गांधी) को भुगतना पड़ा। उनके अपने ही अंगरक्षक ने उन्हें गोली मार दी। पीएम चाहते हैं आचार्य को टिकने नहीं देंगे स्वामी निश्चलानंद महाराज ने कहा कि नेहरूजी से लेकर मोदीजी तक, जितने भी प्रधानमंत्री हुए, वह आचार्यों को दबाना चाहते हैं। उनकी यह सोच रही कि इनको टिकने नहीं देंगे और अनुगामी बनाकर रखेंगे। लेकिन यहां पर ऐसा नहीं होगा। अगर पीएम देश को सही राह दिखाना चाहते हैं तो वह आचार्यों का सान्निध्य लेकर उनका मार्गदर्शन प्राप्त करें और देश को तरक्की की राह पर लेकर जाएं। आई लव मोहम्मद पर बोले, षड्यंत्र के पीछे हाथ देश में शुरू हुए आई लव मोहम्मद के कैंपेन के बारे में पूछने पर शंकराचार्य ने कहा कि ऐसे व्यक्ति आते हैं और जाते हैं। मोहम्मद भी आए और गए। लेकिन इस तरह की गतिविधि हो रही है तो इसके पीछे किसी का हाथ हो सकता है। यह षड्यंत्र हो सकता है और कोई मास्टर माइंड का हाथ हो सकता है। हिंदुओं की संख्या कम न हो, इसका प्रयास हो शंकराचार्य ने देश में हिंदुओं की संख्या कम होने की पर कहा कि हिंदुओं को यह प्रयास करना चाहिए कि उनकी संख्या कम न हो। इसके बाद उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा कि अगर एक जंगल में एक शेर है, तो भी वह पर्याप्त है। उन्होंने सनातनियों को संदेश दिया कि वह हिंदू राष्ट्र बनाने के पथ पर आगे बढ़े। यह रहे मौजूद धर्म सभा के दौरान स्वामी विमर्शानंद गिरि, स्वामी अमृतानन्द महाराज, स्वामी प्रकाशानन्द महाराज, महामंडलेश्वर डॉ अन्नपूर्णाभारती, स्वामी पूर्णानन्द पुरी महाराज, स्वामी मनोहर गिरि महाराज, स्वामी गोपेश्वर महाराज, राजूदासजी महाराज मौजूद रहे। उनके साथ केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री भागीरथ चौधरी, ट्रस्ट के संरक्षक एमएलसी चौ. ऋषि पाल सिंह, विधायक और पूर्व मंत्री जयवीर सिंह, विधायक अनिल पाराशर, शहर विधायक मुक्ता राजा, विधायक ठाकुर रवेन्द्र पाल सिंह, एमएलसी मानवेन्द्र प्रताप सिंह, विधायक राजकुमार सहयोगी, भाजपा महानगर अध्यक्ष इंजीनियर राजीव शर्मा मौजूद रहे। इनके साथ ट्रस्ट के अध्यक्ष श्याम कुंतैल, अभिषेक कुमार उपाध्यक्ष, नरेंद्र सांगवान मंत्री, किशन मोहन अग्रवाल कोषाध्यक्ष, संजय चौधरी समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/P7UMx5Y
Leave a Reply