आगरा में जिम में फंदे से लटका मिला शव:कमला नगर की बीस्ट फिटनेस के संचालक ने किया सुसाइड
आगरा के कमलानगर मेन मार्केट स्थित जिम में संचालक का शव फंदे से लटका मिला। जिम के बाहर लोगों की भीड़ लग गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। शव का पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। कमला नगर मेन मार्केट में बीस्ट फिटनेस नाम से जिम है। इसके संचालक भरत सिंघानिया (35) है। शुक्रवार शाम को जिम में पहुंचे कर्मचारियों ने देखा कि फंदे पर भरत सिंघानिया लटका हुआ है। उन्होंने तुरंत रस्सी काटी। भरत को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर जिम के बाहर लोगों की भीड़ लग गई। पुलिस भी आ गई। भरत को बॉडी बिल्डिंग का शौक था। करीब सात साल पहले उन्होंने जिम खोला था। वो बॉडी बिल्डिंग में 2018-19 में मिस्टर यूपी में ऑल ओवर चैंपियन भी रहा। पुलिस जिम के सीसीटीवी खंगाल रही है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/0vohaqW
Leave a Reply