ललितपुर में महिला पुलिसकर्मी ने बदमाश का एनकाउंटर किया:एक के पैर में गोली मारी, दूसरे ने सरेंडर किय, दोनों पर 25 हजार का इनाम था
ललितपुर। शुक्रवार की देर रात ललितपुर के ग्राम मैकुवां लिहरन तिराहे पर महिला पुलिसकर्मियों और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की। जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया, जबकि दूसरा बदमाश महिला पुलिसकर्मी द्वारा धर दबोचा गया। पकड़े गए दोनों आरोपियों पर पहले ही 25-25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था। पुलिस अधीक्षक मोहम्मद मुश्ताक के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक कालू सिंह व क्षेत्राधिकारी महरौनी के मार्गदर्शन में थानाध्यक्ष सौजना पारूल सिंह महिला पुलिसकर्मियों के साथ क्षेत्र में बाइक चेकिंग कर रही थीं। तभी दो संदिग्ध बाइक से आते दिखाई दिए। पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो दोनों भागने लगे और जानलेवा नियत से फायरिंग शुरू कर दी। घटना में थानाध्यक्ष सहित अन्य पुलिसकर्मी बाल-बाल बच गए। जवाबी फायरिंग में धर्मेन्द्र उर्फ पुपला पुत्र विशालू के पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया। दूसरा बदमाश शिवा पुत्र कमलेश भागने लगा, जिसे थानाध्यक्ष सौजना ने घेराबंदी कर धर दबोचा। पकड़े गए आरोपियों ने हाल ही में कस्बा नाराहट में एक व्यापारी को कट्टा दिखाकर जान से मारने की धमकी दी थी और बाइक पर बैठाकर अपहरण का प्रयास भी किया था। पुलिस ने बदमाशों के पास से तमंचा, कारतूस और बाइक बरामद की है। पुलिस अधीक्षक मोहम्मद मुश्ताक ने बताया कि धर्मेन्द्र उर्फ पुपला पर कुल 12 मुकदमे दर्ज हैं, जबकि शिवा पर चार मुकदमे दर्ज हैं। उन्होंने यह भी कहा कि बदमाशों को गिरफ्तार करने वाली टीम को 25 हजार रुपए का नगद इनाम दिया गया है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/ZeFvjKT
Leave a Reply