कोतवाली पुलिस ने छह घंटे में मोबाइल लुटेरा दबोचा:पैदल जा रहे युवक से मोबाइल लूटने के बाद धक्का देकर हुआ था फरार
कोतवाली पुलिस ने मोबाइल लूट की घटना का छह घंटे के भीतर अनावरण करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से पुलिस ने लूटा गया मोबाइल बरामद कर लिया है। आरोपी के खिलाफ दो दर्जन से ज्यादा मुकदमे सामने आए हैं। मोबाइल लूट धक्का देकर हो गया फरार एसएचओ जितेंद्र कुमार ने बताया कि सराय बहलीम चौपला निवासी उजैर पुत्र सईद अहमद गुरुवार शाम हापुड़ अड्डे से पैदल ही शाहपीरगेट की तरफ आ रहा था। अचानक पीछे से आए बाइक सवार बदमाश ने उजैर का मोबाइल छीना और उसे धक्का देकर भाग निकला। जिस वक्त यह वारदात हुई, उजैर मोबाइल पर बात करता हुआ चल रहा था। उजैर थाने आया और उसने पुलिस को वारदात की जानकारी दी। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई शुरु की
उजैर की तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने छानबीन शुरु कर दी। आरोपी की पहचान के लिए सीसीटीवी कैमरे खंगालने शुरु कर दिए। बाइक पर नंबर नहीं लिखा था। इसलिए पुलिस ने उसकी लोकेशन ट्रेस करनी शुरु कर दी। एक जगह सीसीटीवी कैमरे से उसका चेहरा भी सामने आ गया। पुलिस ने मुखबिर तंत्र सक्रिय किया। जल्द ही आरोपी की पहचान बिलाल पुत्र अब्दुल अजीज निवासी फलायम अस्पताल के पास आशियाना कालोनी थाना लोहियानगर के रूप में हो गई और पुलिस ने उसे दबोच लिया। पहले भी जा चुका है लूट में जेल
एसएचओ ने बताया कि बिलाल शातिर किस्म का अपराधी है। वह पहले भी कई मामलों में जेल जा चुका है। उसके खिलाफ लालकुर्ती, भावनपुर, किठौर, नौचंदी, ब्रह्मपुरी आदि थाने में काफी मामले दर्ज हैं। उसके पास से लूट में प्रयुक्त बाइक भी बरामद कर ली गई है। इसके अलावा एक तमंचा 315 बोर और लूटा गया मोबाइल भी बरामद कर लिया गया है। शुक्रवार को आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/4h7vaVi
Leave a Reply