जिला स्तरीय उद्योग बंधु समिति की बैठक:लखनऊ DM ने कहा-निवेश मित्र पोर्टल के पेंडिंग केस सॉल्व हो; खराब स्ट्रीट लाइट सही हो

लखनऊ जिलाधिकारी विशाख जी की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में ज़िला स्तरीय उद्योग बंधु समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में निवेश मित्र पोर्टल पर लंबित प्रकरणों की गहन समीक्षा की गई और सभी विभागों को समय सीमा के भीतर निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि प्रत्येक माह उद्योग बंधु बैठक की तिथि से तीन दिन पहले पोर्टल पर लंबित प्रकरणों का निस्तारण किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि निवेशकों की समस्याओं का समाधान सरकार की प्राथमिकता है और देरी किसी भी स्थिति में स्वीकार्य नहीं होगी। अमौसी-नादरगंज में गारबेज कलेक्शन की सराहना बैठक में अमौसी और नादरगंज औद्योगिक क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था पर चर्चा हुई। यूपीसीडा ने बताया कि डोर-टू-डोर गारबेज कलेक्शन का कार्य नियमित रूप से किया जा रहा है। औद्योगिक संगठनों ने इसकी पुष्टि करते हुए जिलाधिकारी का आभार जताया। सरोजनी नगर में स्ट्रीट लाइट दुरुस्त, नई लाइट जल्द लगेगी बैठक में सरोजिनी नगर औद्योगिक क्षेत्र में स्ट्रीट लाइट की समस्या पर चर्चा हुई। यूपीसीडा ने जानकारी दी कि पुरानी लाइटों की मरम्मत पूरी हो चुकी है और नई लाइट लगाने की प्रक्रिया चल रही है। औद्योगिक संगठन ने त्वरित कार्रवाई के लिए जिलाधिकारी और यूपीसीडा का धन्यवाद किया। तालकटोरा में पानी की सप्लाई का समय बदला राजकीय औद्योगिक आस्थान तालकटोरा में पानी की आपूर्ति समय बदलने की मांग पर जलकल विभाग ने कार्य पूरा कर दिया है। औद्योगिक संगठन ने इसकी पुष्टि की और इसे राहतकारी कदम बताया। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, एडीएम सिटी, उपायुक्त उद्योग, अपर नगर आयुक्त, अधिशासी अभियंता विद्युत, एलडीए, नगर निगम के प्रतिनिधि और विभिन्न औद्योगिक संगठनों के पदाधिकारी मौजूद रहे।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/tXhY78G