लाइनपार रामलीला में केवट संवाद का मंचन:श्रद्धालुओं ने भगवान राम-सीता-लक्ष्मण को नाव तक पहुंचाया

मुरादाबाद। लालबाग रामगंगा घाट पर आयोजित लाइनपार रामलीला में आज केवट संवाद का मंचन देखने को मिला, जो इस बार और भी विशेष रहा। रामगंगा नदी में जलस्तर बढ़ा होने के कारण मंच से नाव तक कलाकारों को पहुँचाना चुनौतीपूर्ण था, लेकिन श्रद्धालुओं ने अपनी भक्ति और समर्पण से यह कार्य संभव कर दिखाया। भगवान श्री राम, माता सीता और लक्ष्मण के स्वरूप में सजे कलाकारों को श्रद्धालुओं ने कंधों पर बैठाकर सावधानीपूर्वक नाव तक पहुँचाया। इस अनोखे दृश्य ने उपस्थित दर्शकों का मन भावविभोर कर दिया। आयोजकों ने बताया कि कलाकारों और श्रद्धालुओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सभी इंतजाम किए गए थे। दर्शकों ने न केवल रामलीला के मंचन का आनंद लिया, बल्कि इस अद्भुत भक्ति और समर्पण के दृश्य को कैमरे में कैद भी किया। आयोजन समिति ने बताया कि जलस्तर बढ़ने के बावजूद लोगों की सहभागिता और उत्साह रामलीला की महिमा को और बढ़ा देता है। इस अवसर पर बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों सहित हजारों की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे, जिन्होंने रामलीला को देखने के साथ-साथ धार्मिक आस्था का अनुपम उत्सव भी मनाया। यह मंचन दर्शकों के लिए अविस्मरणीय अनुभव बन गया।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/UmobjPH