प्रेमी-प्रेमिका ने पीया कीटनाशक, युवती की मौत:युवक का अस्पताल में चल रहा इलाज, परिजन शादी को राजी नहीं थे

बस्ती के वाल्टरगंज थाना क्षेत्र स्थित झलहनिया गांव निवासी एक युवक, युवती ने एक साथ जहर खा लिया। युवती की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि युवक का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। मंजीत (24) व कुशलावी (25) दोनों लगभग छह माह से प्रेम संबंध में थे। दोनों आपस में विवाह करना चाह रहे थे, लेकिन अलग-अलग जाति से होने के चलते दोनों के परिवार वाले राजी नहीं थे। कुशलावती का उसे परिवार के लोगों से विवाह को लेकर झगड़ा हुआ था, जिसके बाद वह घर से निकल गई। रास्ते में मंजीत मिला, फिर दोनों जाकर धान में डालने वाले कीटनाशक खरीदे, जिसके बाद गांव के समीप बह रही नदी किनारे दोनों ने उसे पी लिया, जिससे लड़की की तत्काल मृत्यु हो गई और लड़के की भी स्थिति काफी खराब हो गई। पास में भैंस चराने वाले किसी व्यक्ति ने जब उस लड़के को देखा तो तत्काल पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। लड़के को तत्काल सदर अस्पताल में भर्ती करा दिया गया। उसकी हालत ठीक है। लड़की के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/8SKLYC2