मां दुर्गा के रूप में मां कुष्मांडा की पूजा-अर्चना:महाआरती में हजारों श्रद्धालु पहुंचे, बोले- मां चामुंडा का सिद्धपीठ, मनोकामना पूर्ण होती है
संभल के सिद्धपीठ श्रीचामुंडा देवी मंदिर में मां दुर्गा के चौथा रूप मां कुष्मांडा की पूजा-अर्चना की गई। वहीं महिला पुलिस के द्वारा मिशन शक्ति सशक्तिकरण अभियान 5.0 के अंतर्गत मंदिर में ई युक्त और महिलाओं को सशक्तिकरण के प्रति जागरूक किया गया। महाआरती के बाद श्रद्धालुओं ने मां भगवती के दर्शन किए, प्रतिदिन मां का भव्य श्रृंगार किया जा रहा है। शुक्रवार को रात 08 बजे संभल कोतवाली क्षेत्र के हल्लू सराय स्थित सिद्धपीठ श्री चामुंडा देवी मंदिर में महाआरती का आयोजन किया गया। इस बार 10 शारदीय नवरात्र है और मां के भवन में फूल बंगला बनाने के साथ ही पूरा मंदिर परिसर लाइटों की रोटी से जगमगा रहा है। मां ज्वाला देवी से दिव्यजोत आई है जिसके श्रद्धालु प्रतिदिन दिव्य दर्शन कर रहे हैं और मां चामुंडा सम्राट पृथ्वीराज चौहान की कुलदेवी हैं, मंदिर का इतिहास 1000 वर्ष से भी पुराना है। एक नवरात्र इस बार बढ़ने से लोगों में उत्साह है उनका मानना है कि सनातन संस्कृति के लिए शुभ है, अगर किसी साल एक नवरात्र काम भी होता है तो उसका काफी असर पड़ता है। संभल कोतवाली में तैनात महिला दरोगा रखी अपनी महिला कांस्टेबल के साथ मंदिर पहुंची। उन्होंने मिशन शक्ति के अंतर्गत युक्तियां और महिलाओं को सशक्तिकरण को लेकर जागरूक किया। उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से महिलाओं को जागरूक करने के लिए जारी किए गए पत्रों को वितरित किया गया। महिलाएं कमजोर नहीं है अगर कहीं कोई समस्या आती है तो तत्काल पुलिस का सहारा लें और समाज में मजबूती की मिसाल बनकर रहे। श्रद्धालु शिवओम गुप्ता ने बताया कि 50 वर्षों से मंदिर में दर्शन करने के लिए आ रहा हूं और नवरात्र प्रतिदिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने आते हैं। मां चामुंडा का सिद्धपीठ है यहां मनोकामना मांगने से पूर्ण होती है। मां दुर्गा के रूप में चौथे दिन मां कुष्मांडा की पूजा-अर्चना हुई है। इनकी कांति और आवास सूर्य के समान है जब सृष्टि नहीं थी तब देवी के कुष्मांडा स्वरूप नहीं सृष्टि का विस्तार किया था मां का यह स्वरूप अन्नपूर्णा का है। देखें फोटो…
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/EZoOWgn
Leave a Reply