शंकराचार्य के पद से बंद हो खिलवाड़:अलीगढ़ में श्रीगोवर्धनमठ पुरी के पीठाधीश्वर ने रखी शिव मंदिर की नींव, सैकड़ों साल पुराना है श्रीकुमारेश्वर मंदिर

देश के नेता शंकराचार्य के पद के साथ खिलवाड़ बंद करें। किसी को भी शंकराचार्य बनाकर बाजार में घूमाना बंद करें। यह बात श्रीगोवर्धनमठ पुरी के पीठाधीश्वर शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद महाराज ने अलीगढ़ के इगलास में कही। वह गांव पाताल खेड़ियां में प्राचीन श्रीकुमारेश्वर मंदिर के जीर्णोद्धार का शिलान्यास करने आए थे। शंकराचार्य दोपहर बाद गांव में पहुंचे और विधि विधान से मंदिर के जीर्णोद्धार के नींव रखी। इसके बाद वह मंच पर विराजमान हुए और उन्होंनें लोगों को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने राजनेताओं पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि किसी भी आतंकवादी को आज शंकराचार्य बनाया जा रहा है। पीएम मोदी देश में ऐसा होने से रोके और धर्म के साथ ऐसा खिलवाड़ न करें। सनातन धर्म ही दुनिया में सबसे ऊपर शंकराचार्य ने कहा कि उन्हें यह कहने में बिल्कुल संकोच नहीं है कि सनातन ही सत्य है और दुनिया में सबसे ऊपर है। चाहे वह मोहम्मद हो या फिर ईसा मसीस, सभी के पूर्वज सनातनी ही थे। इसलिए सभी को अपने सनातन धर्म का महत्व समझाना होगा। उन्होंने मंच से हिंदू राष्ट्र बनाने का नारा दिया और कहा कि वह देश को अखंड और हिंदू राष्ट्र बनाने के लिए काम कर रहे हैं। हर सनातनी देश वासी को इस बात को समझना होगा और देश में भगवा लहराने के लिए अपनी जिम्मेदारियों को पूरा करना होगा। वह लगातार इस मुहिम को आगे बढ़ा रहे हैं। सैकड़ों साल पुराना है मंदिर का इतिहास इगलास के पाताल खेड़िया गांव में स्थित श्रीकुमारेश्वर मंदिर का इतिहास सैकड़ों साल पुराना है। मंदिर के अंदर मुख्य शिवलिंग लगभग 4 फिट का है। वहीं मुख्य शिवलिंग के साथ ही तीन और शिवलिंग भी मंदिर के आसपास स्थापित हैं, जो त्रिकोण में विराजमान हैं। लोग इसे ब्रह्मा, विष्णु और महेश का स्वरूप मानते हैं। सैकड़ों साल पुराने इस मंदिर का निर्माण और जीर्णोद्धार अब किया जा रहा है। कार्यक्रम के दौरान महामंडलेश्वर स्वामी पूर्णानंद पुरी महाराज, एमएलसी चौ. ऋषिपाल सिंह, एमएलसी डॉ मानवेंद्र सिंह, शहर विधायक मुक्ता राजा, कोल विधायक अनिल पराशर, इगलास विधायक राजकुमार सहयोगी, पूर्व मंत्री व विधायक जयवीर सिंह समेत बड़ी संख्या में जनप्रतनिधि मौजूद रहे।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/XfdKEpI