बाराबंकी में सांप के डसने से बुजुर्ग की मौत:समय पर इलाज न मिलने के दौरान तोड़ा दम, परिवार पर छाया मातम

बाराबंकी के फतेहपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम गौरा चौकी में सांप के डसने से एक 60 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई। परिजनों द्वारा समय पर इलाज के बजाय झाड़-फूंक में दो घंटे का कीमती समय गंवाने के कारण उनकी जान नहीं बचाई जा सकी। मृतक की पहचान निजामुद्दीन पुत्र हुसैन के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, शुक्रवार सुबह करीब चार बजे जब वह घर में सो रहे थे, तभी उन्हें एक विषैले सांप ने काट लिया। हालत बिगड़ने पर परिजन घबरा गए और अस्पताल ले जाने के बजाय गांव में ही झाड़-फूंक कराने लगे। घंटों तक तंत्र-मंत्र और जड़ी-बूटियों से इलाज चलता रहा, जिससे बुजुर्ग की तबीयत लगातार बिगड़ती चली गई। लगभग दो घंटे बाद जब बुजुर्ग अचेत हो गए, तब उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फतेहपुर ले जाया गया। वहां से गंभीर हालत देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें जिला अस्पताल बाराबंकी रेफर कर दिया, लेकिन निजामुद्दीन ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। जिला अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस घटना से परिवार में शोक का माहौल है। परिजनों ने बिना पोस्टमार्टम कराए ही शव का अंतिम संस्कार कर दिया। चिकित्सकों ने बताया कि यदि समय पर एंटी-स्नेक वेनम दिया जाता तो बुजुर्ग की जान बचाई जा सकती थी। विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि सांप के डसने के मामलों में शुरुआती एक घंटा ‘गोल्डन ऑवर’ होता है, और झाड़-फूंक जैसे अंधविश्वास अक्सर जानलेवा साबित होते हैं।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/MWBj7Lu