अजीतमल में दो बाइकों की टक्कर में युवक की मौत:मां-बाप को रिश्तेदार के घर से लेने जा रहा था, दूसरा घायल
अजीतमल कोतवाली क्षेत्र में रविवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। फूलपुर नहर के पास दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। अड्डा बडेरा निवासी 25 वर्षीय भूरे अपने माता-पिता को लेने फुटेकुआ जा रहा था। शाम साढ़े पांच बजे जगनपुर निवासी 18 वर्षीय सोहित की बाइक से उसकी टक्कर हो गई। दोनों घायलों को पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अजीतमल ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को मेडिकल कॉलेज सैफई रेफर किया गया। सैफई में इलाज के दौरान भूरे की मौत हो गई। सोहित को उसके परिजन आगरा के एक निजी अस्पताल ले गए। वहां उसका इलाज जारी है। भूरे के पिता लज्जाराम अपनी पत्नी के साथ रिश्तेदारी में गए थे। उन्हें लेने जाते समय यह हादसा हुआ। पोस्टमार्टम के बाद जब भूरे का शव घर पहुंचा तो परिवार में कोहराम मच गया।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply