बिजनौर में ट्रक-बाइक टक्कर, एक की मौत:हादसे में दो लोग गंभीर घायल, अस्पताल में भर्ती

बिजनौर के नजीबाबाद थाना क्षेत्र में शुक्रवार को सवा चार बजे एक सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह घटना तब हुई जब एक ट्रक ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। हादसा कोतवाली देहात रोड पर सिद्धबली बिहार कॉलोनी के सामने हुआ। ट्रक और मोटरसाइकिल के बीच टक्कर हुई। मोटरसाइकिल पर सवार एहसान (55), पुत्र शाहिद अहमद, निवासी ग्राम सेडा, थाना धामपुर, जनपद बिजनौर की मौके पर ही मृत्यु हो गई। एहसान की पत्नी रुबीना और उनकी बेटी सुमेरा भी इस दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गईं। उन्हें तत्काल इलाज के लिए सीएससी सामीपुर में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना मिलते ही एसडीएम नजीबाबाद शैलेंद्र कुमार और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। नजीमाबाद पुलिस मामले में आवश्यक कानूनी कार्रवाई कर रही है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/mo8TCJW