मेरठ मेट्रो स्टेशन शहीदों के नाम पर हों:भगत सिंह जयंती की पूर्व संध्या पर लोगों ने की मांग
शहीद भगत सिंह विचारधारा मंच ने भगत सिंह की जयंती की पूर्व संध्या पर एक कार्यक्रम आयोजित किया। इस ‘शौर्य दिवस’ कार्यक्रम में विभिन्न राजनीतिक संगठनों और पार्टियों के पदाधिकारी शामिल हुए। संगठन के संयोजक भानु प्रताप ने मांग की कि मेरठ में शुरू होने वाली मेट्रो ट्रेन के सभी स्टेशनों का नाम शहीदों के नाम पर रखा जाए। उन्होंने भारत सरकार को मेरठ में मेट्रो सेवा शुरू करने के लिए धन्यवाद भी दिया। मंच ने यह भी मांग की कि मेट्रो स्टेशनों पर वीर क्रांतिकारी शहीदों का इतिहास प्रदर्शित किया जाए। उन्होंने बताया कि मेरठ शहर 1857 की क्रांति का उद्गम स्थल रहा है, इसलिए इस ऐतिहासिक शहर के विकास में 1857 के वीर शहीदों को प्रमुख स्थान मिलना चाहिए। कार्यक्रम में एक अन्य प्रमुख मांग चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय को केंद्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा दिए जाने की भी थी। इसे किसान नौजवानों का मुख्य शिक्षण संस्थान बताया गया। भानु प्रताप ने याद दिलाया कि उनकी पिछली मांग शहर के प्रमुख चौराहों का नाम शहीदों के नाम पर रखने की थी, जिनमें से कुछ चौराहों के नाम बदले भी गए हैं। उन्होंने बताया कि उनका संगठन हर साल ऐसे कार्यक्रम आयोजित करता है। इस कार्यक्रम में डॉ. प्रभात राय (आईएएस), अभिषेक महाल (भारतीय किसान यूनियन बेदी), अंकुश चौधरी (आम आदमी पार्टी), चौधरी नितिन बालियान (भारतीय किसान यूनियन आजाद), विजित तालियान (छात्र नेता), सरदारा जीतू सिंह नागपाल, शुभम कुमार (महामंत्री, मेरठ कॉलेज), राहुल पूनिया (जिलाध्यक्ष, राष्ट्रीय लोकदल छात्र सभा), राजन चौधरी और कुणाल चौधरी बल्ले सहित कई प्रमुख लोग उपस्थित थे।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/VTD6sbP
Leave a Reply