रायपुर में स्टील प्लांट में बड़ा हादसा, ब्लास्ट से भरभराकर गिरी छत; 6 कर्मचारियों की मौत…कई घायल
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक निजी स्टील प्लांट में शुक्रवार को बड़ा हादसा हो गया. फैक्ट्री के निर्माणाधीन प्लांट का एक हिस्सा अचानक भरभराकर गिर गया. मलबे में दबने से 6 मजदूरों की मौत हो गई. वहीं, 6 से 7 मजदूर घायल बताए जा रहे हैं. घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कई की हालात गंभीर बताई जा रही है.
हादसे के बाद प्लांट में अफरा-तफरी मच गई. घटनास्थल पर कई पुलिस अधिकारी मौजूद हैं. राहत और बचाव कार्य जारी है. हादसे को लेकर अभी तक प्लांट प्रबंधन की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है.
जानकारी के मुताबिक, प्लांट में ब्लास्ट होने से हादसा हुआ. ब्लास्ट के बाद निर्माणाधीन प्लांट की छत का एक हिस्सा गिरने से मजदूर दब गए थे. मौके पर राहत और बचाव कार्य जारी है. अभी तक 6 शव बरामद हुए हैं, जबकि कई लोगों के दबे होने की आशंका है. रायपुर एसएसपी लाल उमेंद सिंह ने घटना की पुष्टि की है.
खबर अपडेट की जा रही है…
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/LduGJoX
Leave a Reply