मेरठ में आज उमसभरा दिन रहेगा, शाम को बारिश होगी:1 जून से 16 सितंबर तक 895.8 मिमी बारिश, इस साल ज्यादा सक्रिय रहा मानसून

मेरठ में मौसम विभाग ने मंगलवार को बारिश की संभावना जताई है। आज अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। हवा की गति करीब 2 किलोमीटर प्रति घंटा रहेगी। वहीं, 90 प्रतिशत नमी लोगों के लिए उमस भरा दिन बना रही है। सोमवार शाम तक के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में मेरठ में औसतन 0 मिमी बारिश दर्ज की गई। यह मौसम विभाग के अनुमान 4.3 मिमी से 100 फीसदी कम है। इस साल ज्यादा सक्रिय रहा मानसून
1 जून से 16 सितंबर तक मेरठ में कुल 895.8 मिमी बारिश हो चुकी है। यह अनुमानित औसत 614.8 मिमी से करीब 46 प्रतिशत ज्यादा है। अगर पिछले साल से तुलना करें तो 2024 में इसी अवधि में केवल 523 मिमी बारिश हुई थी, जो सामान्य से 14 प्रतिशत कम थी। यानी इस बार मानसून ने मेरठ में पिछले साल की तुलना में काफी ज्यादा बारिश दी है। बीते चार दिन नमी का स्तर सोमवार को दिनभर तेज धूप और उमस से लोगों की दिक्कतें बढ़ीं। 15 सितंबर को मेरठ में नमी 91 प्रतिशत तक पहुंच गई थी।

Read More

Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर