अलीगढ़ की गलियों में फोर्स के साथ घूुमे SSP:त्योहार और आई लव मोहम्मद कैंपेन के बाद जिले में रहा एलर्ट, संवेदनशील इलाके में फोर्स रही तैनात
अलीगढ़ में शुक्रवार को जुमा और नवरात्रि के त्योहार को देखते हुए पुलिस फोर्स एलर्ट रही। एसएसपी नीरज जादौन ने पुलिस फोर्स के साथ शहर के मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों का निरीक्षण किया। एसएसपी के साथ ही सभी एसपी और सीओ ने भी अपने क्षेत्रों में पीएसी और आरएएफ के साथ पैदल गश्त की। अधिकारियों ने लोगों से मिलकर अपील करी कि वह जिले में शांति व्यवस्था बनाकर रखें और किसी के भी बहकावे में बिल्कुल न आएं। अगर कोई व्यक्ति किसी तरह की विवादित या संदिग्ध गतिविधि करता है तो उसकी जानकारी तत्काल पुलिस को दें। एसएसपी ने सभी क्षेत्राधिकारियों और थाना प्रभारियों को निर्देश दिए हैं कि वह लगातार अपने क्षेत्र में निगरानी करें। आई लव मोहम्मद को लेकर रहा एलर्ट प्रदेश के कई जिलों में आई लव मोहम्मद कैंपेन को लेकर विवाद चल रहा है। जगह-जगह आई लव मोहम्मद के पोस्टर लगाए जा रहे हैं और विवाद की स्थिति बनी हुई है। वहीं दूसरी ओर बरेली में शुक्रवार को जमकर बवाल हुआ है। वहीं पथराव के बाद पुलिस ने बल प्रयोग भी किया। अलीगढ़ जिला भी प्रदेश के संवेदनशील जिलों में शामिल है। ऐसे में पुलिस फोर्स ने पहले से सतर्कता बनाकर रखी और संवेदनशील इलाकों में फोर्स तैनात कर दी गई। वहीं अकराबाद क्षेत्र में कुछ जगहों पर आई लव मोहम्मद के पोस्टर लगने की सूचना मिलने पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। सादी वर्दी में तैनात की गई है पुलिस फोर्स एसएसपी ने सभी पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि संवेदनशील, अति संवेदनशील और मिश्रित आबादी वाले इलाकों में लगातार नजर बनाकर रखी जाए। शहर की शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए संदिग्धों पर तत्काल कार्रवाई की जाए। वहीं शुक्रवार को जुमे की नमाज को लेकर भी एलर्ट रहा और ऊपरकोट स्थित शाही जामा मस्जिद में भारी फोर्स तैनात रही। एसएसपी और अन्य वरिष्ठ अधिकारी जुमे की नमाज के दौरान मौजूद रहे और क्षेत्र का निरीक्षण करते रहे। लेकिन अलीगढ़ में जुमे की नमाज शांतिपूर्ण तरीके से बीती और किसी भी तरह की कोई विवादित स्थिति नहीं बनी। देर रात तक शहर में अधिकारियों की गश्त जारी है। नवरात्रि और दशहरे के त्योहार को लेकर पुलिस फोर्स पूरी तरह से एलर्ट है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/LPQ6ejD
Leave a Reply