बरेली बवाल के बाद उन्नाव पुलिस अलर्ट:संदिग्ध वाहनों की सघन जांच, कानून-व्यवस्था बनाए रखने पर जोर
बरेली में हुए बवाल के बाद उन्नाव पुलिस जिले में किसी भी अप्रिय घटना को रोकने और कानून-व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने के लिए अलर्ट मोड पर है। सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने के लिए पुलिस प्रशासन ने शहर के मुख्य चौराहों पर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग का अभियान चलाया है। सीओ सिटी आईपीएस दीपक कुमार के नेतृत्व में ‘मिशन शक्ति’ अभियान के तहत चलाए गए इस अभियान में भारी पुलिस बल तैनात किया गया। पुलिस टीमों ने शहर के बड़े चौराहों पर संदिग्ध वाहनों और राहगीरों की सघन जांच की। अचानक हुई इस कार्रवाई से वाहन चालकों में हड़कंप मच गया और जगह-जगह लंबी कतारें लग गईं, जिससे कई लोगों को अपनी मंजिल तक पहुंचने में विलंब का सामना करना पड़ा। चेकिंग के दौरान पुलिस अधिकारियों ने दोपहिया, चारपहिया और मालवाहक वाहनों की तलाशी ली। साथ ही संदिग्ध व्यक्तियों के पहचान पत्रों की भी जांच की गई। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि इस अभियान का उद्देश्य पूरी तरह से एहतियात बरतना और शांति व्यवस्था बनाए रखना है। सीओ सिटी दीपक कुमार ने बताया कि बरेली की घटना के मद्देनज़र उन्नाव में सतर्कता बढ़ाई गई है। उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की अफवाह या अशांति फैलाने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। ‘मिशन शक्ति’ के तहत महिलाओं और बच्चियों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई है। इसी क्रम में रात्रिकालीन गश्त बढ़ा दी गई है और संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती भी की गई है। पुलिस ने आमजन से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत पुलिस को सूचना दें। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आने वाले दिनों में भी इस तरह के अभियान लगातार चलाए जाएंगे।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/9uHSi6b
Leave a Reply