जावेद हबीब के पीड़ितों ने एसपी से की मुलाकात:करोड़ों की धोखाधड़ी का आरोप, गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की चेतावनी
संभल में हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब से धोखाधड़ी के शिकार लोगों ने शुक्रवार शाम चार बजे थाना रायसत्ती में एसपी कृष्ण विश्नोई से मुलाकात की। पीड़ितों ने आरोप लगाया कि जावेद हबीब से जुड़ी एक कंपनी में निवेश के नाम पर उनसे करोड़ों रुपये की ठगी की गई है। एसपी ने आश्वासन दिया कि यदि पैसा वापस नहीं किया गया तो गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी। पीड़ितों ने एसपी को बताया कि उन्हें एचएल ग्लोबल कंपनी में चार लाख से दस लाख रुपये निवेश करने पर प्रतिवर्ष 50 से 75 प्रतिशत मुनाफे का वादा किया गया था। हालांकि, करोड़ों रुपये एकत्र कर दिल्ली में निवेश कर दिए गए। एसपी ने कहा कि अपराध की दुनिया से कमाए गए पैसे को गैंगस्टर एक्ट के तहत वापस कराया जाएगा। पीड़िता अल्बिना ने बताया कि ढाई साल पहले सैफुल ने जावेद हबीब के कॉन्सेप्ट का हवाला देकर उनसे 4 लाख 70 हजार रुपये लिए थे। यहां जावेद हबीब की सेमिनार भी आयोजित की गई थी और उन्हें हर महीने पचास हजार रुपये मिलने का आश्वासन दिया गया था, लेकिन अभी तक एक पैसा भी नहीं मिला है। अल्बिना ने कहा कि उन्होंने अपनी शादी के लिए रखे पैसे दिए थे और उन्हें जावेद हबीब के नाम पर धोखा दिया गया। मोहम्मद रेहान ने बताया कि सैफुल ने उनसे कहा था कि जावेद हबीब अपनी कंपनी बना रहे हैं और निवेश करने को कहा। उन्होंने बैंक से निकालकर दो लाख बीस हजार रुपये नकद दिए थे। रेहान के अनुसार, सैफुल के माध्यम से इस कंपनी में करीब 150 से अधिक लोगों ने पैसा लगाया है, जिसकी कुल राशि 5 करोड़ रुपये से अधिक हो सकती है। रईस अहमद ने भी एसपी से मुलाकात के बाद बताया कि उन्हें आश्वासन मिला है कि उनकी मेहनत का पैसा वापस जरूर मिलेगा। उनसे कहा गया था कि वे जावेद हबीब जैसे नामी व्यक्ति की कंपनी में निवेश करें, जो देशभर में सैलून चलाते हैं, और उन्हें दस गुना मुनाफा मिलेगा। एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई ने पुष्टि की कि हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब द्वारा कई व्यक्तियों के साथ धोखाधड़ी की गई है। उन्होंने बताया कि तीन महीने पहले एक आवेदन के माध्यम से इस मामले की जानकारी मिली थी। जांच में पर्याप्त साक्ष्य पाए जाने के बाद धोखाधड़ी का एक मामला जावेद हबीब, उनके बेटे और सैफुल नामक व्यक्ति के खिलाफ दर्ज किया गया है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/OCTing0
Leave a Reply