सुभाष पार्क का कल लोकार्पण करेंगे पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री:4.20 करोड़ रुपये से संवारा गया है आगरा का सुभाष पार्क, फरवरी में पूरा होना था काम, लापरवाही की वजह से हुआ लेट

आगरा के एमजी रोड स्थित सुभाष पार्क नये रंग-रूप में तैयार हो गया है। यूपी के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री तथा आगरा के प्रभारी मंत्री जयवीर सिंह 27 सितंबर को सुभाष पार्क का लोकार्पण करेंगे। 2.30 बजे पहुंचेंगे आगरा पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह 27 सितंबर दोपहर 2.30 बजे आगरा पहुंचेंगे। पहले वह पर्यटन कार्यालय पर विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर कार्यालय के नवीनीकरण की योजना का लोकार्पण करेंगे। इसक साथ ही वे पर्यटन संगोष्ठी में भाग लेंगे। दोपहर 3.45 बजे सुभाष पार्क का लोकार्पण करेंगे। यहां मुख्यमंत्री पर्यटन विकास सहभागिता योजना के अंतर्गत बने लैंडस्कैप, डिजाइनिंग तथा सुदृढ़ीकरण एवं सौंदर्यीकरण कार्य की योजनाओं का लोकार्पण करेंगे इतना लागत से तैयार हुआ पार्क बता दें कि सुभाष को आगरा विकास प्राधिकरण ने 4.20 करोड़ रुपये से संवारा है। यहां बोटिंग के साथ वॉकिंग ट्रैक, नई लाइटिंग और पुल बनाया गया है। इसके साथ ही कई झूले लगाए गए हैं, जो बच्चों के लिए आकर्षण का केंद्र हैं। 12 फरवरी 2024 को पार्क के पुनरुद्धार का कार्य स्वीकृत हुआ था। जिसे फरवरी 2025 में पूरा होना था। लेकिन, ठेकेदार की लापरवाही इस काम को पूरा होने में समय लगा।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/rEbLclh