वंदे भारत की सीट नहीं खुली, यात्री ने की शिकायत:झांसी के लिए यात्रा कर रहे पैसेंजर ने कहा-इतना किराया दिया, पर आराम नहीं मिला

झांसी के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस में सफर कर रहे यात्री का गुस्सा रेल अधिकारियों पर फूटा है। चेयर कार (CC) क्लास में सफर कर रहे यात्री ने कहा कि उन्होंने आरामदायक सफर के लिए लग्ज़री ट्रेन कही जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस का टिकट लिया था। लेकिन, सीट नहीं खुलने से उन्हें सफर में दुश्वारियां हुईं। उन्होंने शिकायत करते हुए ट्रेन की तमाम कमियां गिना डालीं। दरअसल, प्रशांत माथुर नाम के यात्री ने ट्रेन नंबर 22470 हजरत निजामुद्दीन-खजुराहो वंदे भारत एक्सप्रेस की चेयर कार क्लास में आगरा कैंट से झांसी के वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन तक के सफर के लिए टिकट बुक की थी। उन्हें कोच नंबर C-5 में 14 नंबर विंडो सीट मिली थी। शुक्रवार को ट्रेन सुबह 7.45 बजे आगरा स्टेशन से चली तो प्रशांत अपनी सीट पर बैठ गए। उनका कहना है कि ट्रेन का रैक (कोच) बहुत गंदा था जबकि, ट्रेन हजरत निजामुद्दीन स्टेशन से ही बनकर चली थी। इसके बाद उन्होंने आराम पाने के लिए जब अपनी सीट को पीछे की तरफ खोलना चाहा तो सीट नहीं खुली। उन्होंने रेलमंत्री से शिकायत करते हुए कहा कि ट्रेन में गंदे और पुराने कोच लगे हुए हैं। साथ ही सीट भी फ्लेक्सिबल नहीं हैं। बोले, मैंने लग्ज़री रेल सेवा के लिए भुगतान किया था लेकिन, रेलवे द्वारा ट्रेन के बारे में जितनी सुविधाएं बताई जाती हैं, उनमें से एक भी नहीं मिली। उन्होंने रेलमंत्री से कार्रवाई की मांग करते हुए वंदे भारत में सुधार की मांग भी की है। खजुराहो जाती है वंदे भारत जिस वंदे भारत ट्रेन को लेकर यात्री ने रेलवे से शिकायत की है, वह ट्रेन डेढ़ साल पहले ही शुरू की गई, जो हजरत निजामुद्दीन से चलकर आगरा कैंट, ग्वालियर, दतिया, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी, ललितपुर, टीकमगढ़, छतरपुर के रास्ते खजुराहो पहुंचती है। हाल ही में इस ट्रेन में कोच की संख्या भी बढ़ाई गई है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/HSjIQbt