प्रेमी के साथ मिलकर प्रेमिका ने घर में की लूट:प्रयागराज में ट्रांसपोर्टर की पत्नी ने 18 लाख के गहने लूटे, 20 साल के प्रेमी के साथ गिरफ्तार

प्रयागराज में 21 सितंबर की रात 18 लाख की हुई लूट का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। लूट की सूचना देने वाली ट्रांसपोर्टर की पत्नी ने अपने 20 साल छोटे प्रेमी के साथ मिलकर ही यह पूरा ड्रामा रचा था। गहने घर में ही छिपा दिए और फिर पुलिस को झूठी सूचना देकर गुमराह किया। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस ने बताया कि महिला ने लूट की झूठी कहानी रचने से पहले 16 तोला गहना घर में ही बक्से में छिपा दिए थे। पुलिस ने गहने बरामद कर लिए। घटना फूलपुर थाने​ के वीरकाजी गांव की है। अब पढ़िए पूरा मामला
वीरकाजी गांव निवासी मोहम्मद शाहिद ट्रांसपोर्टर हैं। वह कानपुर में रहते हैं। उनकी पत्नी आफरीन गांव में दो बेटियों (13 और 7 वर्ष) संग रहती है। 21 सितंबर की रात आफरीन ने पुलिस को सूचना दी थी कि घर में नकाबपोश घुस आए, चाकू की नोंक पर बेटियों को धमकाया और 18 लाख के गहने व 6 हजार रुपए लूट ले गए। पुलिस को सूचना मिली कि दो नकाबपोश बदमाशों ने चाकू की नोक पर घरवालों को बंधक बनाकर लाखों की ज्वैलरी लूट ली। पुलिस तुरंत सक्रिय हो गई थी और मुकदमा दर्ज कर उसने जांच भी शुरू कर दिया था। पुलिस ने जैसे-जैसे सर्विलांस फुटेज और अन्य माध्यमों से पड़ताल की गई, रहस्य धीरे-धीरे सामने आने लगा। जांच में पता चला कि यह पूरी लूट की वारदात फर्जी थी, चौंकाने वाली बात यह थी कि शिकायतकर्ता आफरीन फातिमा ही लूट की मास्टरमाइंड निकली। उसने अपने प्रेमी शाहनवाज के साथ मिलकर यह झूठी कहानी रची थी। घर में जबरन घुसने के कोई सबूत नहीं मिले, आफरीन को कोई चोट भी नहीं थी। कॉल डिटेल से खुला राज
आफरीन से कड़ाई से पूछताछ और कॉल डिटेल रिकॉर्ड (सीडीआर) की जांच ने सच उगलवा दिया। घटना वाली रात आफरीन लगातार अपने प्रेमी मोहम्मद शाहनवाज (उतरांव निवासी) से फोन पर बात कर रही थी। जबकि उसने पुलिस को बताया था कि रात 11:20 बजे नकाबपोश लुटेरे आए थे। सीडीआर सामने रखी गई तो आफरीन के पास जवाब नहीं था। डेढ़ साल से चल रहा था अफेयर
शाहनवाज ने पुलिस पूछताछ में कबूल किया कि वह पिछले डेढ़ साल से आफरीन के संपर्क में था। एक मजार पर मुलाकात के बाद दोनों नजदीक आए। पति के कानपुर में रहने का फायदा उठाकर दोनों का रिश्ता परवान चढ़ता गया। पुलिस ने बताया कि आफरीन ने लूट की झूठी कहानी रचने से पहले 16 तोला गहने घर में ही बक्से में छिपा दिए थे। बाद में पुलिस ने गहने बरामद कर लिए। 7 साल की बेटी को भी रटाई फर्जी कहानी
आफरीन ने पुलिस को गुमराह करने के लिए अपनी छोटी बेटी को भी ‘लूट की स्क्रिप्ट’ रटा दी थी। बच्ची ने मौके पर पहुंचे पुलिसवालों को वही कहानी दोहराई, लेकिन बड़ी बेटी ने कहा कि वह सो रही थी और उसे कुछ पता नहीं। डीसीपी गंगानगर जोन कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया- दोनों के बीच डेढ़ साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। उन्होंने योजना बनाई थी कि ज्वैलरी को छुपा लिया जाए और जब मामला शांत हो जाए, तब उसका प्रयोग किया जाएगा। लेकिव तब कर पुलिस ने इस लूट का खुलास कर दिया है। फिलहाल दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/UW2ePd0