दुर्गा प्रतिमा विजर्सन मार्ग देखने पहुंचे अधिकारी:नदी किनारे पहुंचकर कमिश्नर, डीआईजी, डीएम व एसएसपी ने देखी विसर्जन की तैयारी
दुर्गा पूजा को देखते हुए प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है। शुक्रवार को आला अधिकारी तैयारी देखने निकले। दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के यात्रा रूट पर कमिश्नर अनिल ढींगरा, डीआईजी एस चनप्पा, डीएम दीपक कुमार मीणा और एसएसपी राजकरन नैय्यर ने तैयारी देखी। उन्होंने कमियों को दुरस्त करने का निर्देश दिया।
विसर्जन रूट बक्शीपुर चौराहे से नखास, रेती घण्टाघर, बसन्तपुर होते हुए अधिकारी राप्ती नदी के किनारे विजर्सन स्थल देखने पहुंचे। वहां पर की गई तैयारियों की जानकारी ली। अधिकारियों ने कहा कि समय से सभी विसर्जन स्थल तैयार कर लिए जाएं। एकला बांध के पास राप्ती नदी के किनारे 3 कृत्रिम पोखरे बनाए गए हैं। कमिश्नर ने कहा कि यहां सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किए जाएं। विसर्जन स्थल पर लगाए जाएं सीसीटीवी कैमरे कमिश्नर ने कहा कि विसर्जन स्थल पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं। रात के समय में पर्याप्त प्रकाश की व्यवस्था करें। उन्होंने कहा कि रास्ते को पूरी तरह से चलने लायक बनाया जाए। किसी प्रकार का व्यवधान नहीं होना चाहिए। ऐसा रास्ता बनाया जाए कि लोग आसानी से विसर्जन स्थल तक पहुंच सकें। उन्होंने विसर्जन स्थलों पर विसर्जित करने की कार्ययोजना पर विस्तार से चर्चा की। कमिश्नर ने कहा कि मौके पर स्थापित हो खोया पाया केंद्र कमिश्नर ने कहा कि मौके पर खोया-पाया केंद्र स्थापित किया जाए। इसके साथ ही लोगों के लिए आवश्यक सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएं। इसके लिए उन्होंने नगर निगम व पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि पांडेयहाता से धर्मशाला बाजार तक बने विरासत गलियारा में जगह-जगह पड़े मलबे को जल्द हटा लिया जाए। उन्होंने कहा कि बिजली के तारों को ठीक कर लिया जाए। डोमिनगढ़ व महेसरा में भी बनाए गए हैं कृत्रिम पोखरे
नगर निगम की ओर से दुर्गा प्रतिमाओं के विसर्जन के लिए महेसरा व डोमिनगढ़ में भी कृत्रिम पोखरे बनाए गए हैं। निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल, एसपी सिटी अभिनव त्यागी, एडीएम सिटी अंजनी कुमार सिंह, अपर नगर आयुक्त दुर्गेश कुमार मिश्र, सिटी मजिस्ट्रेट उत्कर्ष श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/6eBYtfq
Leave a Reply