ललितपुर में कुएं में मिला मजदूर का शव:5 दिन से लापता था, पत्नी ने हत्या की आशंका जताई

ललितपुर में छह दिन से लापता एक मजदूर का शव ग्राम मिर्चवारा में एक कुएं से बरामद हुआ है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। मृतक की पत्नी ने हत्या की आशंका जताई है। नाराहट थाना क्षेत्र के मोहल्ला फूलबाग निवासी 30 वर्षीय कल्याण अहिरवार पुत्र आशाराम 20 सितंबर को अपनी ससुराल ग्राम पटसेमरा में साले की तेरहवीं में आया था। वह रात 9 बजे तक गांव में देखा गया, जिसके बाद से वह अचानक लापता हो गया था। परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की और 24 सितंबर को पत्नी रजनी ने पुलिस को सूचना दी। गुरुवार रात ग्राम मिर्चवारा में अनोरा मार्ग पर स्थित कस्तूरबा स्कूल के पीछे एक कुएं में शव मिलने से हड़कंप मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लिया, जिसकी पहचान शुक्रवार को रजनी ने अपने पति कल्याण के रूप में की। रजनी ने बताया कि कल्याण अपने दो भाइयों और दो बहनों में सबसे छोटे थे और मजदूरी करते थे। उनके एक पुत्र और दो पुत्रियां हैं। रजनी का आरोप है कि 20 सितंबर की रात उसके पति पटसेमरा और मिर्चवारा के बीच स्थित शराब की दुकान पर थे, जहां कुछ लोगों ने उनके साथ मारपीट की थी। तभी से वह लापता थे। पत्नी ने पति की हत्या की आशंका जताते हुए शराब की दुकान पर लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की मांग की है। सदर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अनुराग अवस्थी ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का सही कारण स्पष्ट हो सकेगा।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/G2drujZ