पीलीभीत में किशोरी तालाब में कूदी:ग्रामीणों ने बचाया, प्रेमी के घर में रहने की जिद पर अड़ी किशोरी
पीलीभीत में एक किशोरी को वन स्टॉप सेंटर ले जाते समय उसने ई-रिक्शा से उतरकर तालाब में छलांग लगा दी। आसपास मौजूद लोगों ने उसे बचा लिया। किशोरी अपने प्रेमी के साथ रहने की जिद पर अड़ी थी, जिसे कुछ दिन पहले जेल भेजा गया था। यह घटना शुक्रवार को हुई। बरखेड़ा थाना क्षेत्र की रहने वाली यह किशोरी कुछ दिनों पहले गजरौला थाना क्षेत्र के एक किशोर के साथ प्रेम प्रसंग के चलते लापता हो गई थी। पुलिस ने उसे बरामद कर उसके बयान दर्ज किए थे, जिसके बाद उसके प्रेमी को जेल भेज दिया गया था। प्रेमी के जेल जाने के बाद, गुरुवार देर रात किशोरी एक बार फिर गजरौला थाना क्षेत्र में अपने प्रेमी के घर पहुंच गई। उसने वहीं रहने की मांग की। सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और किशोरी को अपने साथ ले आई। शुक्रवार को किशोरी को कूक के सामने पेश किया गया। इसके बाद महिला पुलिसकर्मी की निगरानी में किशोरी को जिला अस्पताल परिसर स्थित वन स्टॉप सेंटर ले जाया जा रहा था। जिला अस्पताल से कुछ ही कदम पहले, किशोरी ई-रिक्शा से कूद गई और अस्पताल के बाहर स्थित तालाब में छलांग लगा दी। मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए किशोरी को तालाब से बाहर निकाला और उसकी जान बचाई। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस टीम ने मामले की जांच शुरू कर दी है। गजरौला थाना अध्यक्ष बृजवीर सिंह ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है और जांच की जा रही है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/iOS9I3f
Leave a Reply