सूर्योपासना के पर्व डाला छठ को लेकर अर्घ्य देने की तैयारियां पूरी हो गई हैं। आजमगढ़ की नदी, नहर, तालाब, पोखरे स्थानों पर वेदी बनाने का काम तो वहीं नदी किनारों घाटों पर विशेष तैयारियां की जा रही है। बिहार राज्य के साथ ही पूर्वांचल में काफी धूमधाम से मनाया जाने वाले छठ पर्व को लेकर आज़मगढ़ जनपद में तैयारी जोरों पर है। पूरे आज़मगढ़ जिले में कुल 885 स्थानों समेत शहर के नगर पालिका क्षेत्र में 14 प्रमुख स्थानों पर नदी के घाट, तालाबों पर छठ का पर्व मनाया जायेगा। चार दिवसीय उत्सव पहला दिन कार्तिक शुक्ल चतुर्थी, नहाय खाय, के रूप में जिसकी शुरुआत होती है तथा समाप्ति कार्तिक शुक्ल सप्तमी को होगी। इस दौरान व्रतधारी लगातार 36 घंटे का व्रत रखते हैं, जहां वे पानी भी ग्रहण नहीं करते। अधिकारियों ने लिया तैयारियों का जायजा यह पर्व विशेष रूप से पुत्र की लम्बी आयु के लिए की जाती है। पूरे आज़मगढ़ जनपद में 885 स्थानों समेत शहर के नगर पालिका क्षेत्र में 14 प्रमुख स्थानों पर नदी के घाट, तालाबों पर छठ का पर्व मनाया जा रहा है। जहाँ साफ सफाई और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर निर्देश दिया जा चुका है। छठ पूजा को लेकर एडीएम प्रशासन राहुल विश्वकर्मा ने बताया कि आगामी 27 और 28 अक्टूबर को छठ महापर्व 885 स्थानों मनाया जाएगा। जहां जिले में 50 मूर्तियों की स्थापना भी की गई है। इस छठ महापर्व को लेकर पूरे जनपद को 3 सुपर जोन, 8 जोन और 25 सेक्टर में बांटा गया है। संबंधित अधिकारियों को तनाती का निर्देश दिया गया है। जहां सभी अधिकारी स्थलों पर भ्रमणशील रहेंगे। वहीं ग्रामीण क्षेत्र में इस महापर्व को लेकर ग्राम प्रधान, नगर पंचायत द्वारा व्यवस्थाएं की जायेंगी। विशेष रूप से यह भी निर्देशित किया गया, इस समय मिशन शक्ति 5.0 कार्यक्रम चल रहा है, इस पूरे आयोजन के दौरान महिलाओं की सुरक्षा व्यवस्था और उनके चेंजिंग रूम तथा अन्य सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा गया हैं।
https://ift.tt/aruAGTj
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply