बिधनू में ट्रक की टक्कर, बुआ-भतीजे घायल:ओवरटेक करते समय हुआ हादसा, ड्राइवर फरार
कानपुर के बिधनू क्षेत्र में शुक्रवार दोपहर मगरासा गांव के पास एक सड़क हादसा हो गया। लकड़ी से लदे एक ट्रक ने सामने से आ रही बाइक को टक्कर मार दी, जिस पर बुआ-भतीजा और एक तीन वर्षीय बच्ची सवार थे। हादसे में बुआ और भतीजा गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि बच्ची रिया फुटपाथ पर गिरने से मामूली रूप से चोटिल हुई। सिद्धार्थ नगर निवासी अर्पित कुमार (22) अपनी बुआ पम्मी (35) और उनकी तीन वर्षीय बेटी रिया के साथ बाइक से बिधनू दहेली स्थित अपने फूफा रणविजय के घर जा रहे थे। मगरासा गांव के पास अर्पित आगे चल रहे एक ट्रक को ओवरटेक कर रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रहे लकड़ी से लदे एक अन्य ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद अर्पित और पम्मी ट्रक के पहिये के नीचे आ गए। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। राहगीरों के शोर मचाने पर ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। पीआरवी पुलिस ने घायलों को तत्काल गल्लामंडी स्थित एक नर्सिंगहोम में भर्ती कराया। बुआ और भतीजे की हालत नाजुक बनी हुई है। थाना प्रभारी तेज बहादुर सिंह ने बताया कि पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है और चालक की तलाश की जा रही है। मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/8XDWQga
Leave a Reply