कन्नौज में हत्या-लूट का आरोपी मुठभेड़ में पकड़ा गया:पुलिस ने बदमाश सूरज कश्यप के पैर में गोली मारी

कन्नौज में मां-बेटी को बंधक बनाकर लूट और महिला की हत्या के आरोपी को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी सूरज कश्यप के पैर में गोली लगी है। पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपी सूरज कश्यप गंगधरापुर से हाइवे की ओर बाइक से जा रहा है। इस सूचना पर पुलिस टीम ने हनुमान गढ़ी के पास उसकी घेराबंदी की। घेराबंदी के दौरान बदमाश ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर भागने का प्रयास किया। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग की, जिसमें गोली सूरज कश्यप के पैर में जा लगी। यह घटना 22 सितंबर को कन्नौज के कुतुलूपुर मोहल्ले में हुई थी, जहां मां-बेटी को बंधक बनाकर लूटपाट की गई थी और महिला की हत्या कर दी गई थी।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/yOELiXP