रामपुर में फ्लाईओवर से गिरकर युवक की मौत:पुलिस शिनाख्त में जुटी, नशे की हालत में गिरने का अनुमान
रामपुर में नैनीताल हाईवे स्थित एक फ्लाईओवर से गिरने के कारण एक व्यक्ति की मौत हो गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मृतक की शिनाख्त के प्रयास कर रही है। यह घटना बिलासपुर क्षेत्र में इंदरपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास फ्लाईओवर पर हुई। आज सुबह कुछ राहगीरों ने फ्लाईओवर के नीचे एक शव पड़ा देखा, जिसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही रुद्र-बिलास पुलिस चौकी प्रभारी अमित कुमार मौके पर पहुंचे। उन्होंने शव को अपने कब्जे में लिया और शिनाख्त की कोशिश की, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। मृतक की जेब से देशी शराब का एक पैकेट भी बरामद हुआ है। नशे में गिरने के आशंका कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बलवान सिंह ने बताया कि मृतक की उम्र करीब 40 वर्ष है। पुलिस का अनुमान है कि गुरुवार रात नशे की हालत में वह पुल से नीचे गिर गया, जिससे सिर में गंभीर चोट लगने के कारण उसकी मौत हो गई। पुलिस मृतक की पहचान सुनिश्चित करने का प्रयास कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/OhL0KAB
Leave a Reply