ब्लैकमेलिंग-यौन शोषण से परेशान युवती ने की आत्महत्या की कोशिश:पुलिस ने 7 लोगों पर गैंगरेप और SC/ST एक्ट में केस दर्ज किया
जालौन में ब्लैकमेलिंग और यौन शोषण का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां बीते डेढ़ वर्ष से लगातार यौन शोषण का शिकार हो रही एक युवती ने तंग आकर आत्महत्या का प्रयास किया है। पुलिस ने पीड़िता की मां की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए सात लोगों के खिलाफ गैंगरेप और एससी/एसटी एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। आटा थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली महिला ने पुलिस को शिकायत देते हुए बताया कि 29 फरवरी 2024 को उनकी बेटी पड़ोस में रहने वाले समीर के घर गई थी। वहीं पर समीर और उसकी मां शाहीन ने उसे मीठा खिलाकर बेहोश कर दिया, जिसके बाद समीर ने उसके साथ दुष्कर्म किया और उसका आपत्तिजनक वीडियो बना लिया। इस वीडियो के सहारे समीर डेढ़ वर्ष से अधिक समय तक उसकी बेटी को लगातार ब्लैकमेल करता रहा और उसके साथ यौन शोषण करता रहा। बदनामी के डर से युवती ने यह बात परिवार को नहीं बताई। दिल्ली से बुलाकर फिर किया गैंगरेप जब पीड़िता का परिवार मजदूरी के लिए दिल्ली चला गया, तो समीर ने वीडियो वायरल करने की धमकी देकर युवती को वापस गांव बुला लिया। बेटी के घर लौटने पर वह अपने पति के साथ दिल्ली से वापस आईं। 21 सितंबर 2025 को सुबह करीब 3 बजे समीर ने एक बार फिर उसकी बेटी का यौन शोषण किया। इतना ही नहीं, उसके मौसी के लड़के कल्लू और मन्नू ने भी बारी-बारी से उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। विरोध करने पर समीर, उसके भाई दिलशाद, मां रेशमा, मौसी शाहीन, और मामा भूरा ने पीड़िता और उसके परिवार को जाति सूचक शब्द कहकर अपमानित किया और वीडियो वायरल करने की धमकी दी। इस सदमे और बदनामी के डर से उसकी बेटी ने फांसी लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया, लेकिन पड़ोसियों और परिजनों ने उसे बचा लिया।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/j7oHxta
Leave a Reply