गाजीपुर में आत्मनिर्भर भारत संकल्प कार्यशाला:स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने पर जोर दिया
गाजीपुर में शुक्रवार को ‘आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान’ की जिला कार्यशाला आयोजित की गई। भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश राय की अध्यक्षता में हुई इस कार्यशाला में स्वदेशी उत्पादों की खरीद और आर्थिक आत्मनिर्भरता पर जोर दिया गया। कार्यशाला को संबोधित करते हुए जिला प्रभारी डॉ. राकेश त्रिवेदी ने कहा कि विकसित भारत के निर्माण के लिए स्वदेशी उत्पादों की खरीदारी आवश्यक है। उन्होंने स्थानीय उद्योगों को समर्थन देने और घरेलू उत्पादों को बढ़ावा देने पर बल दिया। डॉ. त्रिवेदी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत इस दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है और कोरोना काल से ही आत्मनिर्भर बनने की शुरुआत हो चुकी है। उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि भारत के विकास के लिए सरकार और नागरिकों को मिलकर काम करना चाहिए। कार्यक्रमों के माध्यम से आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देना और नागरिकों को स्थानीय उत्पादन का समर्थन करने तथा नवाचार को बढ़ावा देने में योगदान करना महत्वपूर्ण है। भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश राय ने कहा कि यह कार्यशाला लोगों को समाज के विकास में सक्रिय भूमिका निभाने और आत्मनिर्भरता की दिशा में काम करने के लिए प्रेरित करेगी। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘विकसित भारत’ के लक्ष्य को राष्ट्र प्रेम की भावना को मजबूत करने वाला बताया। राय ने बताया कि मंडल स्तर पर कार्यशालाएं 28 से 30 सितंबर तक आयोजित की जाएंगी। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह, भानूप्रताप सिंह, बृजेन्द्र राय, कालीचरन राजभर, प्रो. शोभनाथ यादव, रामराज बनवासी, वृजनन्दन सिंह, दयाशंकर पांडेय, अवधेश राजभर, शैलेश राम, साधना राय, जिला मीडिया प्रभारी शशिकांत शर्मा, संकठा प्रसाद मिश्र, अच्छेलाल गुप्ता, अखिलेश सिंह, लालसा भारद्वाज, गर्वजीत सिंह और आलोक शर्मा सहित सभी जिला पदाधिकारी व मंडल अध्यक्ष उपस्थित थे।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/Pq2sJBY
Leave a Reply