कटनी में मोतियाबिंद अंधत्व बैकलॉग मुक्त अभियान शुरू:सदगुरु नेत्र चिकित्सालय और साइटसेवर्स इंडिया घर-घर करेंगे जांच

चित्रकूट के श्री सदगुरु नेत्र चिकित्सालय ने अंतर्राष्ट्रीय संस्था साइटसेवर्स इंडिया के सहयोग से मोतियाबिंद अंधत्व बैकलॉग मुक्त अभियान का शुभारंभ किया है। यह अभियान नेत्रवसंत ग्रामीण नेत्र स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत संचालित किया जा रहा है। इसका मुख्य उद्देश्य कटनी जिले को मोतियाबिंद अंधत्व से मुक्त करना है। अभियान के तहत, सदगुरु नेत्र चिकित्सालय की टीम घर-घर जाकर 50 वर्ष और उससे अधिक उम्र के लोगों की आँखों की जांच करेगी। मोतियाबिंद से पीड़ित मरीजों का निःशुल्क ऑपरेशन चित्रकूट स्थित सदगुरु नेत्र चिकित्सालय में किया जाएगा। इस पहल के लिए कटनी जिले के आकांक्षी विकासखंड रीठी का चयन किया गया है। आम लोगों को होगा फायदा अभियान का शुभारंभ डिप्टी डायरेक्टर डॉ. रमेश कुमार वर्मा, सिविल सर्जन डॉ. यशवंत वर्मा, सीएमएचओ डॉ. राज सिंह ठाकुर, डीईओ श्री एस.एस. मरावी और बीडीओ (रीठी) श्री राजेश सिंह की उपस्थिति में हुआ। कार्यक्रम में सदगुरु नेत्र चिकित्सालय के विभाग प्रमुख सुभीश कुइयादियिल ने संस्था के कार्यों और अभियान की गतिविधियों की जानकारी दी। सिविल सर्जन डॉ. वर्मा ने मोतियाबिंद अंधत्व के बारे में बताया, जबकि सीएमएचओ श्री राज सिंह ने कटनी जिले के चयन पर आभार व्यक्त करते हुए पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। साइटसेवर्स इंडिया के टेक्निकल डायरेक्टर श्री सुदीप्ता मोहंती ने अगले दो वर्षों में पूरे कटनी जिले को मोतियाबिंद अंधत्व बैकलॉग मुक्त करने का लक्ष्य रखा है। कार्यक्रम का संचालन श्री परमानंद गुप्ता ने किया और उपस्थित अतिथियों का आभार डॉ. विजय सिंह द्वारा व्यक्त किया गया।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/PpjVFL2