ऑल इंडिया पुलिस रेसलिंग पुलिस ने जीते 14 पदक जीते:मेरठ के पहलवानों ने गोल्ड मेडल जीतकर बढ़ाया मान

हरियाणा में आयोजित ऑल इंडिया पुलिस रेसलिंग चैंपियनशिप में उत्तर प्रदेश पुलिस के पहलवानों ने शानदार प्रदर्शन कर प्रदेश का मान बढ़ाया। प्रतियोगिता में यूपी पुलिस के 18 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था, जिनमें से 14 खिलाड़ियों ने पदक अपने नाम किए। इनमें मेरठ के खिलाड़ियों ने शानदार खेल दिखाते हुए गोल्ड मेडल जीतकर जिले का नाम रोशन किया। प्रतियोगिता से लौटने के बाद शुक्रवार को सभी पदक विजेता खिलाड़ी मेरठ एसएसपी ऑफिस पहुंचे, जहां उनका जोरदार स्वागत किया गया। एसएसपी विपिन टाडा ने खिलाड़ियों को मिठाई खिलाकर सम्मानित किया और उन्हें बधाई दी। इस मौके पर कप्तान ने कहा कि पुलिसकर्मियों का इस तरह खेलों में प्रदर्शन करना बेहद गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मियों का मनोबल बढ़ाने और फिटनेस बनाए रखने के लिए खेल बहुत जरूरी हैं। खिलाड़ियों ने अपनी जीत का श्रेय अपने कोचों और विभागीय अधिकारियों को दिया। उन्होंने कहा कि बेहतर ट्रेनिंग और लगातार प्रैक्टिस के कारण ही यह सफलता मिली है। मेरठ पुलिस कप्तान ने आश्वासन दिया कि खेलों में अच्छा प्रदर्शन करने वाले पुलिसकर्मियों को हर संभव प्रोत्साहन दिया जाएगा। मेरठ के इन खिलाड़ियों की जीत से पूरे जिले में खुशी की लहर है और खेल प्रेमियों ने सोशल मीडिया पर भी उन्हें बधाइयाँ दी हैं।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/c34BDTh