बालिकाएं परिवार और समाज की शक्ति होती हैं:अपर्णा यादव बोलीं- उनके स्वास्थ्य और शिक्षा पर विशेष ध्यान देना आवश्यक
उन्नाव में शारदीय नवरात्र के अवसर पर प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं और बालिकाओं के स्वास्थ्य, सम्मान एवं सशक्तिकरण के लिए मिशन शक्ति फेज-5.0 कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शुक्रवार को जिला महिला चिकित्सालय और आंगनबाड़ी केंद्रों पर विशेष कार्यक्रम हुए, जिसकी अध्यक्षता उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव ने की। जिला महिला चिकित्सालय में मुख्य कार्यक्रम की शुरुआत कन्या जन्मोत्सव से हुई। इस दौरान केक काटकर बालिकाओं के जन्म का उत्सव मनाया गया और 30 नवजात बालिकाओं के अभिभावकों को बेबी केयर किट प्रदान की गईं। अपर्णा यादव ने कहा कि बालिकाएं परिवार और समाज की शक्ति होती हैं, इसलिए उनके स्वास्थ्य और शिक्षा पर विशेष ध्यान देना आवश्यक है। इसके बाद गदनखेड़ा बाईपास स्थित आंगनबाड़ी केंद्र पर अन्नप्राशन और गोदभराई कार्यक्रम संपन्न हुए। यहां 11 बालिकाओं का अन्नप्राशन संस्कार कराया गया और 8 गर्भवती महिलाओं की गोदभराई की गई। नवरात्र के अवसर पर कन्या पूजन कर बालिकाओं को फल और मिष्ठान भी वितरित किए गए। अपने संबोधन में उपाध्यक्ष अपर्णा यादव ने कन्या सुमंगला योजना के पात्र लाभार्थियों को शत-प्रतिशत लाभ सुनिश्चित करने पर जोर दिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत महिला कल्याण विभाग की सभी योजनाओं का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार किया जाए, ताकि पात्र लाभार्थी योजनाओं से जुड़कर लाभान्वित हो सकें। उन्होंने मिशन शक्ति फेज-5.0 को महिला और बालिका सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल बताया। उन्होंने कहा कि सरकार का उद्देश्य है कि प्रत्येक महिला और बालिका आत्मनिर्भर बने और समाज में सम्मानपूर्वक जीवन व्यतीत कर सके। इस अवसर पर नायब तहसीलदार सदर, जिला कार्यक्रम अधिकारी अजय कुमार, जिला प्रोबेशन अधिकारी क्षमानाथ राय, वन स्टॉप सेंटर के विधि-सह परिवीक्षा अधिकारी अवधेश कुमार सहित जिले के अन्य अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/aVreEhY
Leave a Reply