बुलंदशहर में 34 लोगों पर बिजली चोरी का केस:अभियान चलाकर 33.87 लाख का जुर्माना लगाया, 76 किलोवाट चोरी का खुलासा

बुलंदशहर में बिजली चोरी रोकने के लिए चलाए गए एक विशेष अभियान के तहत 34 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। इस कार्रवाई में कुल 33.87 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है। शुक्रवार को 60 अधिकारी-कर्मचारियों की एक संयुक्त टीम ने यह अभियान चलाया। बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता सुशील कुमार पांडेय ने बताया कि बिजली चोरी रोकने के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है। यह अभियान हाई लाइन लॉस वाले भूड़ फीडर से जुड़े क्षेत्रों में केंद्रित था। इस अभियान में गाजियाबाद, बुलंदशहर और हापुड़ के प्रवर्तन दल शामिल थे। टीम ने विश्राम वाली गली, अल्लाहगढ़ी और वाल्मीकि बस्ती जैसे क्षेत्रों में कार्रवाई की। नवीन पुत्र बालकिशन, राजकुमार पुत्र मामचंद, राजेश कुमार पुत्र महेश चंद, कैलाश कुमार पुत्र नानकचंद, रहीस, नसीम बानो पत्नी जमील, विपिन कुमार पुत्र सतीश चंद, वेदप्रकाश पुत्र नानक चंद, राकेश पुत्र सबूलाल और विशंबर पुत्र कंछिद सहित कुल 34 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। कार्रवाई के दौरान कुल 76 किलोवाट बिजली चोरी का खुलासा हुआ। इसी के आधार पर आरोपियों पर 33.87 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/IqnW0vR