महराजगंज में संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत:फंदे से लटका मिला शव, पुलिस मामले की जांच में जुटी

महराजगंज जिले के चौक थाना क्षेत्र के मधुबनी बलवा टोला में शुक्रवार को एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटका मिला। इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान अनूप प्रजापति (पुजारी प्रजापति के पुत्र) के रूप में हुई है।ग्रामीणों ने अनूप को घर के अंदर फंदे से लटका देखा, जिसके बाद उन्होंने तत्काल चौक थाने को सूचना दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगे की जांच शुरू कर दी है।घटना के बाद मृतक के परिजनों का बुरा हाल है। परिवारजन युवक की मौत को लेकर कई तरह की आशंकाएं जता रहे हैं और इसे संदिग्ध मान रहे हैं।पुलिस के अनुसार, प्रथम दृष्टया यह मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है। हालांकि, मौत का वास्तविक कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा। पुलिस फिलहाल मामले की हर पहलू से गहनता से जांच कर रही है। गांव में भी इस घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हैं।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/kfHgJXo