वाह ट्रंप! अमेरिका में TikTok का कंट्रोल चीन से लेकर दोस्तों के हाथ में देने की तैयारी- आदेश पर लगाई मुहर

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक कार्यकारी आदेश पर साइन किया है, टिकटॉक के अमेरिकी वर्जन के लिए एक डील फाइनल किया गया है. चीनी कंपनी का स्वामित्व कम होकर 20 प्रतिशत तक कर दिया जाएगा और बाकि कंट्रोल अमेरिका की कंपनियों के पास होगा.

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/pZaUV26