भास्कर न्यूज|योगापट्टी नवलपुर थाना के खलवा टोला वार्ड संख्या-12 में शनिवार की दोपहर अचानक आग लगने से 17 परिवार का घर जलकर राख हो गया। अगलगी की इस घटना में करीब बारह लाख से ज्यादा की संपत्ति जल कर राख हो गई। ग्रामीणों की घंटों प्रयास के बाद आग पर काबू पाया जा सका। बताया जाता है कि अमिका चौधरी के घर से आग की लपटते उठनी शुरु हुई। जिस समय आग लगा उस समय घर में कोई नहीं था,घर के सभी सदस्य धान की दवरी करने घर से पांच सौ मीटर दूरी गए थे। हालांकि आग कैसे लगी। इसका पता नहीं चल सका है। ग्रामीणों ने बताया कि शनिवार की दोपहर में अचानक घर में आग लग गई। देखते ही देखते आस-पास के घरों को अपने चपेट में ली। आग की लपटे इतनी विकराल थी कि चाहकर भी ग्रामीण कुछ नहीं कर पा रहे थे। ग्रामीणों ने अग्निशन विभाग की सूचना दी। योगापट्टी से एक व बथवरिया से एक वाहन पहुंची। ग्रामीणों के सहयोग से दो घंटे के प्रयास के बाद आग पर काबू पाया जा सका। जब तक आग पर काबू पाया जाता, तब तक अमरजीत चौधरी, उमेश चौधरी, बबलू चौधरी, रमाकांत चौधरी,छोटेलाल चौधरी,सुमित चौधरी,अवधेश कुमार चौधरी,मनीब चौधरी,लालजी चौधरी, कृष्णा चौधरी,अर्जुन चौधरी सहित 17 लोगों का घर जल गया।
https://ift.tt/txgXad1
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply