‘मैं सीता के नाखून के बराबर भी नहीं’:कलाकार सीता बोलीं- डर भी लगता है कोई गलती ना हो जाए, ये अवसर मिला, मेरा सौभाग्य है
भैंसाली मैदान में रामलीला कमेटी द्वारा आयोजित भव्य रामलीला इस बार खास हो गई है। इसमें बाहर से थिएटर आर्टिस्ट बुलाए गए हैं। जो मंच पर उतारने से पहले रोजाना 2 से 3 घंटे अभ्यास करते हैं। लंबे समय से थिएटर कर रहे ये कलाकार पहली बार राम और सीता जैसे महत्वपूर्ण किरदार निभा रहे हैं। सीता का रोल निभा रहीं ज्योति ठाकुर ने कहा – “मैं सीता के किरदार से बहुत प्रभावित हूं। अपने आप को बहुत भाग्यशाली मानती हूं कि मुझे पहली बार इतना बड़ा रोल निभाने का मौका मिला। जब भी सीता जी का रूप लेती हूं तो मन में डर रहता है कि मुझसे कोई गलती न हो जाए। सीता के स्वभाव को सब जानते हैं, अगर कुछ गलत हो जाए तो चरित्र पर बात आ जाती है। मैं तो सीता के नाखून के बराबर भी नहीं हूं, फिर भी मुझे ये अवसर मिला है, इसके लिए सबको दिल से धन्यवाद।” मैं पिछले 4-5 साल से थिएटर कर रही हूं, लेकिन ज्यादातर भजन शूट करती रही हैं। राम का किरदार निभा रहे मोहित त्रिवेदी ने कहा – “मैं दिल्ली का रहने वाला हूं, घर कानपुर-उन्नाव में है। थिएटर आर्टिस्ट हूं और मॉडलिंग भी करता हूं। स्कूल के समय से ही थिएटर करता आ रहा हूं। ये पहली बार है कि मैं श्रीराम का किरदार कर रहा हूं। इतनी कम उम्र में राम के लेवल की मेच्योरिटी को समझना और उस कैरेक्टर को अपने अंदर ढालना बहुत बड़ी बात है। रोजाना दो घंटे प्रैक्टिस करता हूं। राम का किरदार करने से हमारी संस्कृति को जानने और सीखने का मौका मिलता है। मैं चाहता हूं कि बाकी लोग भी रामायण से सीख लें।”
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply