कौशांबी में ट्रेलर चालक हत्याकांड का एक और आरोपी गिरफ्तार:25 हजार का इनामी बदमाश पकड़ा गया, 8 आरोपी गिरफ्तार
कौशांबी पुलिस ने ट्रेलर चालक हत्याकांड में शामिल 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है। जौनपुर के खेतासराय थाना क्षेत्र के पोरई खुर्द गांव से पकड़े गए आरोपी की पहचान मनीष उर्फ मनेश के रूप में हुई है। यह मामला 16 मई का है, जब कोखराज थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे पर कसिया सर्विस लेन के पास एक अज्ञात शव मिला था। जांच में पता चला कि बदमाशों ने ट्रेलर चालक की हत्या कर ट्रेलर और उस पर लदा सामान लूट लिया था। इस मामले में पुलिस पहले ही एक बदमाश को मुठभेड़ में मार गिराने के साथ 7 अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। फरार चल रहे मनीष की गिरफ्तारी के लिए एसपी राजेश कुमार ने 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। कोखराज पुलिस टीम मुखबिर की सूचना पर जौनपुर पहुंची और मनीष को उसके गांव से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई के बाद आरोपी को जेल भेज दिया है।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply