मिर्जापुर मेडिकल कॉलेज में नया ऑर्थोपेडिक ऑपरेशन थिएटर शुरू:BHU की तर्ज पर मिलेगा इलाज, कूल्हा-घुटने की सर्जरी के लिए नहीं जाना पड़ेगा बनारस

मिर्जापुर के मंडलीय अस्पताल में मरीजों को अब बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) की तर्ज पर इलाज मिलेगा। मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने ऑर्थोपेडिक विभाग के लिए अलग हाईटेक ऑपरेशन थिएटर की स्थापना की है। गुरुवार को मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. संजीव कुमार सिंह ने इसका शुभारंभ किया। पहले ऑर्थोपेडिक मरीजों का ऑपरेशन जनरल सर्जरी के ओटी में होता था। जगह की कमी के कारण समस्याएं आती थीं। नई व्यवस्था से मरीजों को जल्द और बेहतर इलाज मिलेगा। चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सुनील कुमार सिंह के अनुसार, अब अस्पताल में सर्जरी, ऑर्थो और आंख विभागों की अलग-अलग ओटी हैं। नई ओटी में कूल्हा, घुटना और हाथ-पैर समेत सभी प्रकार की ऑर्थोपेडिक सर्जरी की जा सकेगी। मरीजों को अमृत फॉर्मेसी से सरकारी दर पर सर्जिकल सामान मिलेगा। डॉक्टर की पर्ची पर तीमारदार सीधे भुगतान करके सामान खरीद सकेंगे। प्राचार्य के अनुसार, मेडिकल कॉलेज को BHU की तर्ज पर विकसित किया जा रहा है ताकि मरीजों को कोई परेशानी न हो।

Read More

Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर