बेल्थरा रोड के युवक का वाराणसी में मिला कटा शव:भाई को फोन कर कहा- मुझे जहर दिया, मेरी लाश नहीं मिलेगी

बेल्थरारोड में उभांव थाना क्षेत्र के शाहपुर अफगां निवासी सुनील कुमार यादव ने अपने भाई की मौत को दुर्घटना नहीं बल्कि हत्या करार देते हुए पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है। उन्होंने आरोप लगाया कि वाराणसी बुलाकर कुछ लोगों ने पहले मारपीट की और फिर साजिशन उनके भाई को ट्रेन से नीचे फेंक दिया। सुनील यादव का कहना है कि मेरे भाई सुशील पुत्र स्व. जितेंद्र यादव का शव 24 सितम्बर को वाराणसी जंक्शन पर कटे हाल में मिला, जिसे रेलवे पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम कराया। उन्होंने तहरीर में आरोप लगाया है कि इस घटना के पीछे उनके ही गांव के कुछ लोगों का हाथ है, जिनसे पूर्व से रंजिश चल रही थी। पीड़ित ने बताया कि घटना और पोस्टमॉर्टम से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज एवं रिकॉर्डिंग भी उनके पास मौजूद हैं, जिन्हें पुलिस को सौंपा गया है। गुरुवार को सरयू नदी के सहियां घाट पर मृतक का अंतिम संस्कार करने पहुंचे उसके चाचा सत्य प्रकाश यादव ने बातचीत में बताया कि यह घटना किसी गहरी साजिश का परिणाम है, इसलिए पुलिस को गहन जांच कर आरोपियों को गिरफ्तार करना चाहिए। उन्होंने प्रशासन से निष्पक्ष जांच कराकर न्याय दिलाने की अपील की है। मृतक की अभी शादी नहीं हुई थी तथा वह सूरत में काम करता था। मृतक के भाई सुनील ने बताया कि सुशील 3 महीने पहले अनिल ठाकुर के बुलाने पर वाराणसी के बावतपुर हवाई अड्डे से जहाज से सूरत गया था। अनिल ठाकुर मजदूरों की सप्लाई ठेकेदारों को करता था। सुशील उसके साथ इसके पहले भी काम कर चुका था। सुशील ने अपने मौत से पहले घरवालों से बात की थी। जिसकी एक ऑडियो रिकार्डिंग भी सामने आई है। जिसमें वह कहा रहा है कि अनिल ठाकुर ने मुझे घुघुनी में जहर दिला दिया है। बहुत हार्ड पसीना व गर्मी हो रहा है। उसके आदमी मुझे घेर लिए थे काटने के लिए। किसी तरह मैं भाग कर गोरखपुर जाने वाली ट्रेन में बैठा हुआ हूं। अगर मै घर नहीं आउं तो उसी को फंसाना है। उसने कहा है कि तुमको फेकवाउंगा। पहले जहर का सूई दिलवाया है। बहुत गला सूख रहा है। मैं सही बोल रहा हूं। मैं दारु नहीं पिया हूं। हमको ऐसी जगह फेंक देंगे की लाश भी नहीं मिलेगी। इस संबंध में उभांव थाने के एसएचओ राजेन्द्र प्रसाद सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है। उन्होंने कहा कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही घटना की वास्तविक स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।

Read More

Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर