कुशीनगर में दो सांड़ों का आतंक:4 महीने में 3 की मौत, 18 लोग घायल; डर से खेत नहीं जा रहे लोग

कुशीनगर जिले के पड़रौना और विशुनपुरा ब्लॉक में दो काले सांड़ लोगों के लिए मुसीबत बन गए हैं। पिछले चार महीनों में इन सांडों के हमले में तीन लोगों की मौत हो चुकी है। करीब 18 लोग घायल हुए हैं। विशुनपुरा ब्लॉक की ग्राम सभा माघी कोठिलवा में तीन टोलों के लोग सांड़ के डर से दहशत में हैं। यहां 11 लोग घायल हुए हैं। इनमें पांच लोगों के हाथ-पैर में फ्रैक्चर हुआ है। तुफानी गोंड, सूरज चौहान और दूधनाथ चौहान की इलाज के दौरान मौत हो गई। सांड़ रात में लोगों के घरों के दरवाजे तोड़ने की कोशिश करता है। हिरनहा-सिधुआँ गांव में भी एक काला सांड लोगों पर हमला कर रहा है। शोभिलाल यादव, श्रीनिवास गिरी, सुदामा प्रसाद और गोरख यादव इसके हमले के शिकार हो चुके हैं। डर के मारे महिलाएं और बच्चे घर से बाहर नहीं निकल रहे हैं। लोग खेतों में भी नहीं जा पा रहे हैं। पड़रौना ब्लॉक के ग्रामीणों ने समस्या के समाधान के लिए एसडीएम को लिखित शिकायत दी थी। एसडीएम ने बीडीओ पड़रौना रवि रंजन को सांड को पकड़कर पशु आश्रय केंद्र भेजने का निर्देश दिया था। लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। स्थानीय लोगों ने सांडों को पकड़ने की मांग की है।

Read More

Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर