औरैया के दिबियापुर कस्बे में शास्त्री नगर निवासी लोकतंत्र सेनानी भीखम सिंह का निधन हो गया। वे लंबे समय से सांस की बीमारी से पीड़ित थे और पिछले महीने पत्नी के निधन के बाद से अवसाद में थे। उनके निधन पर दिबियापुर पुलिस, एसडीएम अजय आनंद और नगर पंचायत अध्यक्ष राघव मिश्रा ने श्रद्धांजलि अर्पित की। बेटी की शादी का सपना अधूरा रह गया भीखम सिंह को 1975 में देश में लगे आपातकाल के दौरान विरोध करने पर जेल जाना पड़ा था। आपातकाल के बाद सरकार बदलने पर उन्हें लोकतंत्र सेनानी का दर्जा दिया गया था। वे राज मिस्त्री का काम करके अपना जीवन यापन करते थे। उनके एक बेटे और पांच बेटियां हैं। उनकी एक बेटी की शादी का सपना अधूरा रह गया। पिछले महीने 5 अक्टूबर को उनकी पत्नी का निधन हो गया था, जिसके बाद से भीखम सिंह गहरे अवसाद में चले गए थे। रविवार देर रात उनका निधन हो गया। सोमवार दोपहर को एसडीएम, चेयरमैन और पुलिस बल ने उन्हें राजकीय सम्मान के साथ गार्ड ऑफ ऑनर देकर अंतिम विदाई दी।
https://ift.tt/2mTbLaJ
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply