नगीना सांसद जेल गए गुर्जर नेताओं से करेंगे मुलाकात:पहले ही इस गिरफ्तारी को गलत बता चुके हैं चंद्रशेखर आजाद, भारी फोर्स तैनात

आजाद समाज पार्टी के संस्थापक और नगीना लोकसभा सीट से सांसद एडवोकेट चंद्रशेखर आजाद आज मेरठ पहुंचकर दादरी महापंचायत के दौरान गिरफ्तार कर जेल भेजे गए लोगों से मुलाकात करेंगे। इसके बाद उनका दौराला के ग्राम सलावा में जाने का भी कार्यक्रम है। चंद्रशेखर आजाद ने इस गिरफ्तारी को सरकार की तानाशाही बताया था और तत्काल सभी को रिहा किये जाने की मांग की थी। जिन लोगों को गिरफ्तार किया गया है, उनमें चंद्रशेखर आजाद की पार्टी आसपा के राष्ट्रीय महासचिव रविंद्र भाटी भी शामिल हैं। वह मुख्य रूप से रविंद्र भाटी से ही मिलने यहां आ रहे हैं। चंद्रशेखर आजाद के आने की सूचना मिलने के बाद पुलिस प्रशासन अलर्ट हो गया है। जेल की तरफ जाने वाले रास्ते पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। इसी रास्ते पर एडीजी मेरठ जोन भानु भास्कर का कार्यालय भी है। ऐसे में यह कयास लगाए जा रहे हैं कि चंद्रशेखर आजाद इस मामले में एडीजी से भी मिल सकते हैं।

Read More

Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर