सपा जिलाध्यक्ष छविनाथ की 1.25 करोड़ की संपत्ति होगी कुर्क:प्रतापगढ़ में जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय से आदेश जारी, गैंगस्टर समेत 53 मुकदमे

प्रतापगढ़ में समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष छविनाथ यादव की मुश्किलें बढ़ गई हैं। जिला मजिस्ट्रेट शिव सहाय अवस्थी ने उनकी 1.25 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क करने का आदेश जारी किया है। मानिकपुर थाना क्षेत्र के करेंटी मऊदारा गांव के रहने वाले छविनाथ यादव वर्तमान में कासगंज जेल में बंद हैं। उनके खिलाफ हत्या, लूट, हत्या का प्रयास और आर्म्स एक्ट समेत 53 मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने उन्हें अंतरजनपदीय अपराधी और गैंगलीडर घोषित किया है। छविनाथ यादव के भाई गुलशन यादव भी कानूनी दायरे में हैं। कुछ महीने पहले पुलिस प्रशासन ने गुलशन की 7 करोड़ की संपत्ति जब्त की थी। गुलशन यादव कुंडा के पूर्व चेयरमैन रहे हैं और वर्तमान में सपा के कार्यवाहक जिलाध्यक्ष हैं। वह आम की बाग का फल बेचने के मामले में फरार हैं और उन पर 1 लाख का इनाम घोषित है। अपर पुलिस अधीक्षक बृजनंदन राय ने बताया कि गैंगस्टर एक्ट के तहत यह कार्रवाई की जा रही है। जल्द ही पुलिस प्रशासन अपराध से अर्जित संपत्ति को जब्त करने की कार्रवाई पूरी करेगा। जिला मजिस्ट्रेट के इस आदेश से राजनैतिक गलियारों में हलचल मच गई है।

Read More

Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर