प्रीत विहार कॉलोनी में हाईगेट विवाद:व्यापारियों के विरोध के बीच निगम ने शुरू किया निर्माण, आवासीय क्षेत्र में 50 गोदामों से परेशान
गढ़ रोड स्थित प्रीत विहार कॉलोनी में ट्रक से कुचलकर डेढ़ साल की बच्ची की मौत के बाद हाईगेट लगाने का विवाद गहरा गया है। कॉलोनी में लगभग 50 व्यापारिक गोदामों की वजह से स्थानीय निवासी परेशान हैं। नगर निगम ने कॉलोनी के मुख्य द्वार पर हाईगेट लगाने का काम शुरू कर दिया। निगम के मुख्य अभियंता के अनुसार, 11.50 फीट ऊंचा हाईगेट लगाया जाएगा। इससे स्कूली बसें और अग्निशमन वाहन तो निकल सकेंगे, लेकिन ट्रकों का आवागमन रुक जाएगा। बीते वर्ष तीन अगस्त को प्रीत विहार निवासी अभिषेक की बेटी कनिष्का की ट्रक से कुचलकर मौत हो गई थी। इस घटना के बाद से स्थानीय लोग गोदाम हटाने और हाईगेट लगवाने की मांग कर रहे हैं। कमिश्नर की जांच समिति ने भी गेट लगाने की सिफारिश की थी। मंगलवार को कनिष्का के चाचा विक्रम सिंह और दादी शकुंतला ने कमिश्नरी कार्यालय पर आत्मदाह का प्रयास किया। इसके बाद दोनों पक्षों ने कॉलोनी में धरना दिया। व्यापारी नेता पंकज गुप्ता ने कमिश्नर से मुलाकात कर विरोध जताया है। उनका कहना है कि उनके गोदाम 50 साल पुराने हैं और वे हर साल कमर्शियल हाउस टैक्स जमा करते हैं। व्यापारियों का आरोप है कि लोगों ने बाद में मकान बनाए हैं और उनके साथ अन्याय हो रहा।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply