बाराबंकी में महिला अपराधों पर कड़ी कार्रवाई:ऑपरेशन कनविक्शन में 32 दोषियों को मिली सजा, 17 को आजीवन कारावास
बाराबंकी पुलिस ने महिला सुरक्षा और सम्मान को लेकर बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय के निर्देशन में चलाए गए ऑपरेशन कनविक्शन के तहत जनवरी से सितंबर 2025 के बीच महिला संबंधी 30 मामलों में 32 अपराधियों को सजा दिलाई गई है। न्यायालय ने इन मामलों में कड़ा रुख अपनाते हुए 3 अपराधियों को आजीवन कठोर कारावास और 14 को आजीवन कारावास की सजा सुनाई। 6 दोषियों को 20 वर्ष का कठोर कारावास और एक को 20 वर्ष का सश्रम कारावास मिला। इसके अलावा 7 अपराधियों को 10 वर्ष का कठोर कारावास और एक को 10 वर्ष का कारावास की सजा दी गई। सभी दोषियों पर अर्थदंड भी लगाया गया। इन मामलों में महिला हत्या, उत्पीड़न, छेड़छाड़, मारपीट और दुष्कर्म जैसे अपराध शामिल थे। पुलिस ने हर मामले में पीड़िता की सुरक्षा को प्राथमिकता दी। समयबद्ध जांच और अभियोजन अधिकारियों के साथ बेहतर समन्वय से दोषियों को सजा दिलाई गई। बाराबंकी पुलिस ने भविष्य में भी महिला उत्पीड़न के मामलों में त्वरित न्याय दिलाने का संकल्प लिया है।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply