सीक्रेट कैमरा, व्हाट्स ऐप पर गंदी बातें और 300 पन्नों का सबूत, स्वामी चैतन्यानंद का पापलोक
दिल्ली के SRISIIM संस्थान में पढ़ने वाली छात्राओं ने स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती पर यौन और मानसिक उत्पीड़न, देर रात बुलाने, धमकाने और गुप्त कैमरे लगाने जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं. एयर फोर्स हेडक्वार्टर्स से मिली शिकायत के बाद पुलिस ने नई FIR दर्ज की और 300 से अधिक पन्नों के सबूत जब्त किए है. छात्राओं के मुताबिक, विरोध करने पर उन्हें डिग्री रोकने और निलंबन की धमकियां दी जाती थीं.
Source: आज तक
Leave a Reply